दोस्तों आज आप लोगों को 2024 में Online Internet Se Paise Kaise Kamaye और Online Paise Kamane Ka Tarika बताने वाला हूं। और दोस्तों यदि आप लोग भी अपने घर वालों और बाहर वालों के तानों से परेशान हो चुके हैं तो आप अब बिल्कुल भी परेशान ना हो क्योकि आपका भाई इस बहुत बड़ी समस्या का समाधान लेकर आ चुका है आज के समय में सभी लोग पैसा तो कमाना चाहते हैं लेकिन घर से बाहर निकलकर दूसरों की नौकरी करना पसंद नहीं करते। और यदि आप ये सोंच रहें हैं कि“मैं घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाऊ?" तो आज मै ये लेख आपसे साझा करूंगा यदि आज आप ये लेख पूरा पढ़ते हैं और आप घर बैठे ऑनलाइन मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो यकीन मानिये मैं आपको Online Paise Kamane ka Tarika का रोडमैप देने के लिए उत्साहित हूं।
दोस्तों आज सबसे बड़ी बात तो ये है कुछ लोगों में कोई भी स्किल नहीं है लेकिन आप फिर भी बिल्कुल निराश ना हों आज के इस लेख में आपको Bina Investment Online Paise Kamane के तरीकों और मोबाइल के द्वारा Online Internet से पैसे कमाने के 15 सबसे आसान और सही तरीकों से रूबरू करवाऊंगा जिससे आप 2024 में लाखों रुपए कमा सकते हैं। आज का समय (Artificial Intelligence)का है आने वाले सालों में कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि वाला समय ऑनलाइन ही है तो चलो Online Paise Kaise Kamaye उन सभी तरीकों को एक-एक करके देखते हैं
(toc)
1. क्या Online Internet Se Paise Kamaye जा सकते हैं?
जी हां बिल्कुल अगर Online Paise Kamane Wale Plateform रियल और भरोसेमंद हैं तो आप ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं। इस लेख में आप पैसे कमाने भिन्न भिन्न प्लेटफॉर्म के बारे में जानेंगे।
2. Internet से Online Paise कमाने के लिए क्या क्या उपकरण चाहिए?
चलिए सबसे पहले यही जान लें कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कौन सी चीजें आवश्यक है।
1. Mindset और धैर्य होना चाहिए
2. इंटरनेट- Wi-Fi या 4G/5G स्पीड वाला तेज इंटरनेट की गति अधिक होनी चाहिए
3. लैपटॉप या फिर कंप्यूटर होना चाहिए। किसी कारण वस इन दोनों में से कुछ नहीं है तो आप मोबाइल से भी काम कर सकते हैं।
4. No Skill - Skill कि कोई जरूरत नहीं है आप आसानी से सीखकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
3. online Internet से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है?
आज के समय में ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है आईए एक एक करके जानते है।
#1. Blogging करके इंटरनेट से पैसे कमाए:
ब्लॉगिंग करके आप आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं ब्लॉगिंग न केवल सिर्फ एक विचार का साधन है बल्कि इससे आप आसानी से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं। और इस समय आप एक ब्लॉग ही पढ़ रहे हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत है यदि आपके पास कम बजट है तो आप वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं और यदि आपके पास ब्लॉगिंग का बजट नहीं है तो Google का खुद का Blogger Plateform है इसलिए आप ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।
अगर आप ब्लॉगिंग करने के लिए तैयार हैं तो जरूर देखें। और स्टेप वाइज जानिए। कैसे ?
1. अपना एक विषय (Niche) चुनें : एक ऐसा विषय चुनें जिस विषय में आप अच्छे से लिख सकते है जिसमें आपको अच्छे से ज्ञान हो।
2. ब्लॉग बनाएं: ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर पोस्ट करें लिखना शुरू करें जिस विषय में आपको तलाश है
3. शानदार और अच्छी उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री सूची: प्रतिदिन एक या एक से अधिक पोस्ट उच्च गुणवत्ता में लिखें !
4. ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके समझें: ब्लॉगिंग
पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं जैसे-
विज्ञापन,Google Adsense, Affiliate Marketing, या फिर Brand Promotion करके। ऐसे ही बहुत सारे तरीके हैं।
नोट:👉 ब्लॉगिंग करके आप महीने के 8000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है
#2. Affiliate Marketing करके इंटरनेट से पैसे कमाए?
आप अगर ये सोंच रहे हैं की Online Paise Kaise Kamaye तो आपके लिए Affiliate Marketing भी बहुत अच्छा माध्यम हो सकता है। आपको कोई भी एक Product Based Company के साथ जुड़कर आप फ्री में अकाउंट बना कर उस कंपनी में फिर आप Affiliate Program के माध्यम से आप हर महीने लाखों रुपए कमाने वालों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं
- अगर मैं आपको आसान भाषा में बताऊं की
Affiliate Marketing क्या है?
तो आप भी किसी भी Online Product Based कंपनी के साथ जुड़ते हैं और उन कंपनी के प्रोडक्ट बेचते हैं तो उसके बदले कंपनी आपको बेचे गए प्रोडक्ट्स के बदले कमीशन देती है
यदि आप एक्चुअल में ये सोंच रहे है कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?
तो उसके लिए भी आप चिंता मत करिए उसके लिए भी आपका भाई है बस आप ये पूरा लेख पढ़ते रहिए आपकी जानकारी के लिए मै आपको बता दूं कि कोई भी कंपनी अपना सामान बेचने के लिए उस प्रोडक्ट का प्रचार करवाती है जिससे उस कंपनी का सामान बिक सके इसलिए वह कंपनी Affiliate Program चलाती है
Best Affiliate Program in India:
- Amazon
- Flipkart
- vCommission
- Hosting
- Myntra
- GoDaddy आदि
जब हम इन कंपनी में अकाउंट बनाकर ज्वाइन करते हैं तो कंपनी हमको एक लिंक देती है फिर हमारे और आपके जैसे लोग उस लिंक को अलग अलग जगह पर शेयर करते है
जैसे - Blogs, Websites या फिर कोई भी Social Media Plateform पर उस लिंक को लगाया जाता है और जब कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है
तो उस प्रोडक्ट के बिकने का कमीशन कंपनी हमको देती है। इसमें पैसे कमाने की सीमा अनन्त है। और इस प्रकार आप Affiliate Marketing से पैसे कमाते है।
#3. YouTube Online Internet से पैसे कमाए:
आज की तारीख में YouTube दुनिया में Google के बाद दूसरा सबसे बड़ा Search Engine Hub है आज YouTube के हर दिन 122 Million से भी अधिक मौजूदा सक्रिय यूजर्स है पूरी दुनिया में आज हर दिन 1200 करोड़ घंटे कंटेंट को देखा जाता है अब आप ये सोंच रहे होंगे की YouTube से Paise Kaise Kamaye तो आप पूरा लेख पढ़ते रहिए सबकुछ एकदम आसानी से समझ में आ जाएगा आप रोज रोज यूट्यूब तो चलाते ही होंगे तो आप देखते होंगे की जब YouTube पर वीडियो चालू होती है तो उस पर सबसे पहले एक Advertise चलता दिखाई देता होगा। ये Aids Google Adsense के होते है
आप ना केवल Google Adsense से बल्कि Affiliate Marketing और Sponsored Video से भी पैसे कमाते हैं
अगर आपको नया Youtube Channel खोलना है तो आपको ये 👉 Click here पढ़ना चाहिए।
#4.FreelancingWebsites से freelancer बनकर पैसे कमाए:
अब आप यह सोच रहे होंगे की Freelancing Karke Paise Kaise Kamaye तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें। आपका भाई बताएगा की Freelancing Websites से पैसे कैसे कमाए। सबसे पहले आप ये देखिए की आपको सबसे अच्छे से क्या आता है फिर आप अपनी उस स्किल के दम पर Freelancing से पैसे कमा सकते हैं
"जो व्यक्ति अपनी स्किल के माध्यम से पैसे कमाता है उसे Freelancer कहते हैं" और Freelancer के द्वारा अपने काम को पूरी तरह मैनेज करने को Freelancing कहते हैं।
👉Freelancing करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स है आइए जानते हैं
1. अगर आपको कोई स्किल नही आती है तो सबसे पहले कोई एक स्किल सिख लीजिए जैसे - Video Editing करना,Logo बनाना,Thumbnail बनाना,Article लिखना, Websites बनाना,SEO, आदि
2. फिर उसके बाद आपको अपनी स्किल को देखते हुए एक Freelancing Websites में से As a फ्रीलांसर अपना खुद का एक अकाउंट बना लेना है।
3. जब किसी व्यक्ति के पास आपके स्किल को देखते हुए कोई काम होगा तो वह आपको काम देगा जिससे आप बहुत मोटी कमाई कर पायेंगे।
#5. Article Writing करके ऑनलाइन पैसे कमाए
Content Writing करके पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको बता दूं आज वर्तमान समय में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स है लाखों की तादाद में जो बहुत ही बड़े लेवल पर काम करती है वे खुद से काम नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास इतना समय नहीं होता है की वे Content writing करके पब्लिश करें यदि आपको नही पता की Content writing क्या होती है तो बता दूं मैं इंटरनेट पर आज बहुत सारी छोटी बडी वेबसाइट्स हैं जो लाखो में आज Blog Post करती हैं ऐसे समय में उन कम्पनी के ऑनर Content Writer को हॉयर करते है और जब राइटर काम पूरा करके देते है तो बदले में ये कंटेंट राइटर्स को पैसे देते हैं।
👉 एक चीज मैं आपको बता दूं आपका कंटेंट High Quality Content होना चाहिए क्योंकि उसी के आधार पर आपको पैसे मिलेंगे ।
👉 आप जिस भी भाषा में Article लिखें तो उस भाषा में आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
- आपका सवाल है की Content Writing कहां करे तो मैं आपको बता दूं
3. किसी ब्लॉग या वेबसाइट्स के Contact Us के पेज मे जाकर Content Writing करने के लिए आप ऑनर से बात करें।
#6. Upwork Freelancing Websites से पैसे कमाए
आज इस समय भारत के अंदर Online पैसा कामना बहुत ही आसान हो गया है। बहुत से लोगों का एक सवाल होता है कि ऑनलाइन Upwork से पैसे कैसे कमाएं तो आज मै यही बताने वाला हूं कि आज की डेट में Upwork से पैसे कमाना बहुत ही आसान है
अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप Upwork से बहुत सारा पैसा कमा सकते है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते इससे आपका क्लाइंट भी खुश रहेगा। और आप भी महीने के लाखों आसानी से कमा सकते हैं।
Upwork पर आप किस तरह पैसा कमाते है आइए जानते है।
तो चलिए आपको बताता हूं कि Upwork Plateform किस तरह पैसा देता हैं तो दोस्तों Upwork एक ऐसा plateform है जो फ्रीलांसर के लिए Freelancing Service provide करती है। जिसके माध्यम से कोई भी यूजर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। और इतना कमा सकता है जितना वह सपने में भी नहीं सोंच सकता। साफ साफ शब्दों में अगर बताए तो Upwork ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हम और आप अपनी स्किल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन पैसे कम सकते है।
#7. Video Editing करके ऑनलाइन पैसे कमाए:
आज के समय में लोग पढ़ने और लिखने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते है और इस चीज का फायदा आप उठा सकते है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि Video Editing Karke Paise Kaise Kamaye तो आपको मै बता दूं आप बहुत ही आसानी से Video Editing करके पैसे कमा सकते है। ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां आप वीडियो एडिटिंग करके पैसे बना सकते है जैसे- Fiverr, YouTube,और भी ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जहां आप वीडियो एडिटिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते है।
#8. Fiverr Freelancing Website से Online Paise Kamaye
यदि आपके पास कोई स्किल है और हम कहते है कोई स्किल नहीं भी है तो आप चिंता ना करें। सबसे पहले आप कोई एक अच्छी स्किल सिख लीजिए।
तब जब आपको ये लगने लगे कि यह Skill मुझे अब बहुत अच्छे से आने लगी है तब आपके लिए Fiverr.com भी बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है
आप Fiverr Website से भी Online Paise बना सकते है
Fiverr Website पर आप अपनी स्किल को देखते हुए जो स्किल आप सीखे है या जो स्किल आपको पहले से आती है
जैसे- Video Editing,Photo Editing,Web designing,App Development, YouTube, Video Creation आदि और आप Fiverr पर Fiverr Data Entry Jobs, Fiverr Affiliate के माध्यम से और Fiverr पर आप Logo Design का भी काम कर सकते है। As a Freelancer, Fiverr Website पर अकाउंट बनाकर आज भारत के अंदर लोग लाखों रुपए कमा रहे है और आप भी उनमें से एक हो सकते है
अगर मै कहूं आज Fiverr India में धीरे धीरे बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहा तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है
👉 Fiverr से आप आज के समय में अगर आप चाहे तो हजारों से लाखो बड़ी आसानी से कमा सकते है अगर आपके पास अच्छी स्किल है।
#9. Photos और Videos बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए:
आज के समय में दुनिया में सबकुछ बिकता है अगर बेचना चाहे तो मै आपको बताऊं आप भारत में रहकर ऐसी बहुत सारी Leagal websites है जिन पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपने द्वारा खींची गई photos और Videos Upload कर सकते है और जब किसी को आपकी फोटो पसंद आती है तब वह वहां से वह फोटो या वीडियो डाउनलोड कर लेता है
तब वह उसके द्वारा डाउनलोड करी गई फोटो या वीडियो के बदले पेमेंट करता है तब आपको कमाई होती है उस पेमेंट कुछ हिस्सा वो website रख लेती है और बाकी आपको मिल जाता है।
#10. Mobile से पैसे कैसे कमाएं?
आज के समय में हर व्यक्ति के पास जरूरी नहीं है कि लैपटॉप या कंप्यूटर हो तो ऐसे में Online Paise Kaise Kamaye तो ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है आप आसानी से मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कम सकते है मै देखता हूं लोग गूगल पर जाकर search करते है कि Mobile Se Paise Kaise Kamaye या Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye तो आपको मै बता दूं कि मोबाइल से पैसे कमाएं जा सकते है मैंने ऊपर लेख में जितने भी Online Paise Kamane Ke Tarike मैंने बताए है वो सब ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आप अपने मोबाइल में कर सकतेऔर पैसे कमा सकते है
#11. Data Entry से पैसे कमाए:
अगर आपको टाइपिंग का शौक है और आपको टाइपिंग करना पसंद है और आपकी टाइपिंग की स्पीड बेहद अच्छी है तो data entry भी आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है डाटा एंट्री से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है । Data Entry पैसे कमाने का आसान तरीका आपके लिए हो सकता है वो कैसे आइए बताते है।
1. Freelancing Website जैसे- Freelancer, Upwork जैसी वेबसाइट पर आप data entry jobs यहां अपनी एक प्रोफ़ाइल बनाकर उसमें अपनी स्किल्स को प्रकाशित करें।
2. अपनी स्किल से रिलेटेड जो भी आपकी स्किल हो उस स्किल से रिलेट करती हुई जॉब्स पर जाकर आप अप्लाई करना शुरू करें
3. शुरुवात में जादा बड़े बड़े काम ना पकड़े शुरुवात छोटे काम से करे।
4. अन्ततः जो भी काम पकड़े उस दिए गए टाइम में ही पूरा करके दें।
#12. WhatsApp Channel से पैसे कमाए:
पुराने समय से मै देखता चला आ रहा हूं कि whatsapp सिर्फ लोग chat के लिए इस्तेमाल करते है क्या आपको पता है कि whatsapp से भी पैसे कमाए जाते है
मै देखता हूं लोग गूगल पर डाल कर search करते है कि 👉Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye और Whatsapp Channel Se Earning Kaise Kare, इस तरह से लोग गूगल पर डाल डाल कर search करते हैं
तो आज मै आप लोग को बताऊंगा कि Whatsapp चैनल से भी आप लोग पैसे कैसे कमा सकते है और Whatsapp चैनल से क्या फायदा है
Whatsapp चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक विषय चुनना पड़ेगा जैसे- समाचार, शिक्षा, मनोरंजन, आदि बाद में आपको अपने चैनल को प्रोमोट करना होगा जैसे- सोशल मीडिया,फेसबुक, वॉट्सएप, या अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर जब आपके पास धीरे धीरे बहुत सारे सदस्य हो जाएंगे उसके बाद आप पैसे कमाने के कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है
1. Affiliate Marketing: Affiliate Marketing से आप किसी प्रोडक्ट या सेवा प्रचार प्रशार करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं
2. Sponsored Post: Sponsored Post से आप किसी भी कंपनी, संस्था या मार्केटर से जिसको भी इंट्रेस्ट होगा वो पोस्ट करवाईगा और इसका आपको बहुत अच्छा पैसा देगा।
3. Paid Subscription: paid Subscription में आप अपने चैनल की सदस्यता देते है और सिर्फ उनलोग को ही सामाग्री प्रदान करते है जिन सदस्यता कि है।
नोट - Whatsapp Channel से आप 10,000 से लेकर 1,00,000 प्रतिमाह कमा सकते हैं।
#13. Graphic Design से Online Paise Kamaye
आज के समय में अगर आपके पास हुनर है तो पैसे कामना आज के समय में बहुत आसान है आज आप Graphic Design के माध्यम से आप महीने के हजारों रुपए घर बैठे कमा सकते है आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है यदि आपको graphic Design आती है तो आप आसानी से घर बैठे डिजाइनिंग का काम कर सकते है अगर आपको graphic design भी आती है तब भी आप ऐसे बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप फ्री में सीख सकते है आपको कोई कोर्स करने कि जरूरत नहीं है
एक बार जब आप सीखे लेते है तो आप समझ लो पैसे कामना शुरू कर दोगे क्यों आज के समय में काम कि कमी नहीं है इस चीज में आज आप ऐसी बहुत सारी Freelancing Websites है जहां आप अपना अकाउंट बनाकर आराम से पैसे सकते है
अगर आप ये सोचते हैं कि Graphic Design Se Paise kaise Kamaye तो मै आपको कुछ उदाहरण बताता हूं
#14. Telegram से पैसे कमाए:
आज आपको मै बता दूं वर्तमान समय में आज भारत के अंदर लोग भिन्न भिन्न प्रकार से गूगल पर search करते है जैसे- Teligram Se Paise Kaise Kamaye, Teligram Se Paise Kamaye, Teligram Se Paise Kaise Kama Sakte Hai तो मै आपको बताना चाहूंगा आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे है यहां पर आपको एकदम सही और सटीक जानकारी मिलेगी किसी भी तरह से किसी को भ्रमित नहीं किया जाता है
आप थोड़ा स्मार्ट वर्क करके और मेहनत करके आसानी से टेलीग्राम से पैसे कमा बना सकते है
यदि आप थोड़ी मेहनत और स्मार्ट तरीके अपना सकते है तो टेलीग्राम आपकी आमदनी का बढ़िया ज़रिया बन सकता है। वो कैसे आइए बताता हूं।
ऐसे आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है। और हां एक चीज और जब भी किसी को कंटेंट शेयर करें तो वह हाई क्वालिटी का हो जिससे लोग आपके चैनल को लोग ज्वाइ करें।
#15 Facebook Reels Se Paise Kamaye:
Facebook Reels के माध्यम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है आपको मै बता दूं Facebook Reels के माध्यम से ही सिर्फ महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं। फेसबुक के अन्दर ही फेसबुक रील का एक फीचर होता है जो आपको फेसबुक रील्स बनाना और उन विडियोज को मोनेटाइज करके आप आराम से लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।
Facebook Reels के माध्यम से पैसे कमाने के लिए ये पोस्ट जरूर पढ़े 👉 Click Here
Final Word :
मुझे पूरी उम्मीद है की आपने मेरा यह Blog Article घर बैठे Online Internet Se Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर पूछ सकते है। मुझे खुशी होगी आप comment करेंगे। और अन्ततः
ये जानकारी आपको कैसी लगी आप ये भी कमेंट करके जरूर हमको आप बताएंगे इस आर्टिकल को आप लोग अपने दोस्तों में share जरूर कीजिये। मैं ऐसे ही अपडेट करता रहूँगा।
FAQ: Online Internet से पैसे कैसे कमाएं
Ans1. जी हां बिल्कुल क्यों नहीं यदि मै सच सच बोलूं तो घर बैठे बैठे कमाई करने की कोई लिमिट नहीं है। कई छोटे City के लोग आराम से 35-70 हज़ार रूपये कमा लेते हैं। ब्लॉग्गिंग और एफिलिएट मार्केटिंग फील्ड में तो दिन के ₹20,000 रुपए या फिर आप महीने के 5-लाख रुपए से भी ज्यादा आप घर बैठे कमा सकते हैं। बस आपको थोड़ा सीखने और चीजों कि समझने में ध्यान देना होगा।
Ans2. घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे - YouTube,Blogging, Instagram,Affiliate Marketing, online Game आदि
Ans. भारत के अंदर ऑनलाइन पैसे कमाना पूरी तरह से Leagal है आज सरकार भी चाहती है कि लोग आत्मनिर्भर बनें क्योंकि आने वाला समय ऑनलाइन ही है।
Q4. Online से हम घर बैठे कितना कमा सकते हैं?
Ans. Online से हम दिन का 10,000 रुपए भी कमा सकते हैं सारा खेल आपकी मेहनत और सीखने का है।
Q5. बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं?
Ans. जी बिल्कुल आप बिना पैसे के पैसे बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं ऊपर के लेख में बताए गए जो भी प्लेटफॉर्म हैं उनसे आप बिना पैसे के पैसे आराम से कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:(Conclusion)
आपको सबसे पहले अपनी रूचि के अनुसार कोई घर पर रहकर कमाने का कौशल(Skill)सीख लेना चाहिए जिससे फिर आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता सीखना बहुत जरूरी है आज के समय में स्किल सीखना बहुत ही अशान हो गया है आप सोशल मीडिया के माध्यम ऐसी YouTube पर ही बहुत सारी वीडियो मिल जाएंगी जिससे आप आसानी से सीख सकते हैं
इस लेख में हमने Online घर बैठ कर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताए है। आपको जो भी तरीका सुविधाजनक लगता है उसे अपना लीजिए मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा साझा की गई यह जानकारी अच्छी लगी होगी।
इस पोस्ट की जानकारी कम-से-कम अपने एक दोस्त को ज़रूर बताइये जिससे वह भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सके।
यह भी पढ़े: