Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye - Facebook Reels से पैसे कमाने का मंत्र

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

Facebook Reels Se Paisedene Kaise Kamaye


Facebook के अंदर Facebook Reels एक ऐसा Feature है जो आपको फेसबुक के अंदर Videos बनाना और Videos को मोनेटाइज करने का अवसर देता है आज के इस पोस्ट में आपको Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye और Facebook Reels से कमाई करने के कौन कौन से तरीके है इस विषय की पूरी जानकारी मिलेगी


आज वर्तमान समय में Facebook Reels "Facebook" का ही एक फीचर है जिसका प्रयोग Facebook App पर आसानी से किया जा सकता है आज के समय में फेसबुक विश्व में काफी अधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके यूजर्स करोड़ों में हैं।


अगर आज की बात करें तो फेसबुक पहले से ही एक सुप्रसिद्ध प्लेटफॉर्म है परन्तु जब से इसके अंदर Facebook Reels फीचर जोड़ा गया है तभी से लोग और भी ज्यादा इससे जुड़ गए है।


आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप भी इस फीचर का उपयोग करके कैसे Facebook Reels से कमाई कर सकते हैं।


(toc)


1. Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye


यह एक Facebook का ही फीचर है 'Facebook Reels' इसमें आप 1 मिनट तक की वीडियो बना सकते हैं।


इसमें वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे टूल्स और बहुत सारे फीचर उपलब्ध होते हैं जिनका आप प्रयोग करके बेहतर से बेहतर Videos बना सकते हैं।



Facebook Reels में आपको बहुत सारी Categories मिल जाती है जिनमें से कुछ मेन हैं।


जैसे - Educational, Comedy, Gaming, Motivational Content, Fitness, आदि।


इन सभी में से कोई एक विषय आप चुन सकते है जिसमें आप माहिर हों जो चीज आपको सबसे अच्छे से आती हो


Facebook Reels Se पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से Facebook App Download करना होगा


फिर उसके बाद यदि आपके पास पहले से मौजूद Gmail I'd है तब तो ठीक है यदि नहीं है तो आपको न्यू Gmail I'd बनाना होगा। Gmail I'd बनाने के बाद उस Gmail I'd को अपने Facebook App में डालकर और नया पासवर्ड बना लेना है अब इस पासवर्ड को कहीं किसी कॉपी में लिख लीजिए जिससे आप पासवर्ड भूलें ना फिर आप Facebook के अंदर Login कर ले और अब Facebook Reels बनाकर Facebook Reels  से पैसे कमा सकते हैं।


2. Facebook में Reels बनाने से क्या होता है?


Facebook में Reels बनाने से आपका Facebook Page बहुत तेजी से Grow होता है और आपके नाम की एक पहचान बनती है और साथ ही साथ आपकी एक फेस वैल्यू भी बनती है इसी के साथ आपके फेसबुक पर फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ते हैं जिससे आप Facebook Reels से आप कमाई शुरू कर सकते हैं।


आज के समय में लोग Facebook Chat से ज्यादा लोग Facebook Reels बनाना पसंद करते हैं।



3. Facebook Reels से पैसे कैसे कमाएं - तरीके


#1.Affiliate Marketing करके Facebook Reels Se Paise Kamaye


Affiliate Marketing करके Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

Facebook Reels से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका जो है वह है Affiliate Marketing ,आप Affiliate Marketing में आप अपनी Facebook Reel में किसी भी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देकर उस प्रोडक्ट का प्रमोशन आप कर सकते है और उस प्रोडक्ट का Affiliate Link आप अपने Facebook Reels के माध्यम से दे सकते हैं और इसी प्रकार आप Facebook में Reel बनाकर और Affiliate Link देकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं


Affiliate Marketing करने के लिए आपको भारत के अंदर और भारत के बाहर बहुत बड़ी बड़ी कम्पनी के प्रोडक्ट्स फ्री में मिल जाते हैं 

जैसे- Amazon, Flipkart, Myntra, GoDaddy, Hostinger, eBay आदि


अब आप जिस भी कंपनी के साथ एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं उस कंपनी में आपको अपना एक फ्री में अकाउंट बनाना पड़ेगा । उसके बाद वह कंपनी आपको एक एफिलिएट लिंक देगी और उस लिंक को आप अपने Facebook Reels के माध्यम से उसकी जानकारी देंगे जिससे उस कंपनी का प्रोडक्ट बिकेगा और उसका जो कमिशन होगा वह कंपनी आपको आपके  डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है 


एफिलिएट मार्केटिंग से आप महीने के आराम से लाखों रूपए कमा सकते हैं।


#2. खुद के Product बेचकर Facebook Reels से पैसे कमाए


Product बेचकर Facebook Reels से पैसे कमाए

आप Facebook में Reels बनाकर आपका अपना खुद का कोई प्रोडक्ट है या आपका कोई मार्केटिंग का काम है या फिर कोई दुकान है आप उसका प्रचार कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट की सेल दोगुनी तेजी से बढ़ा सकते हैं 

बस एक चीज का खास ख्याल रखना होगा आपको आपका कोई भी प्रोडक्ट होगा उसकी क्वॉलिटी अच्छी होनी चाहिए।


#3. Facebook Reels Bonus Program


आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि फेसबुक ने Reels Creator's के लिए एक बहुत ही अच्छा फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है। 



आप इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं क्योंकि जो लोग Reels बनाते हैं वे लोग इसमें बताए गए नियम और कानून / शर्तों को ध्यान में रखते हुए इन्हें फॉलो करते हैं और आप लोगों को भी इन नियमों को जरूर फॉलो करना है 


यदि आप इन सभी नियमों को फॉलो करते हुए काम करते हैं तो आपको Facebook Reels से पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है


और इस प्रकार आप Facebook Reels Bonus Program से महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं लेकिन ये सबकुछ निर्भर करता है कि आप मेहनत कितना करते हैं।


#4. Page Monetization


आज के समय में जितने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं उनमें से अधिकतम प्लेटफॉर्म पर आज मोनेटाइजेशन का ऑप्शन हो गया है आज ठीक उसी प्रकार फेसबुक पर भी अपने Facebook Reels के Page को भी मोनेटाइज करवा सकते हैं Facebook Page Monetize करने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं जिनका पालन करना बहुत आसान और अनिवार्य हो जाता है इसमें जैसे YouTube का अपना अलग नियम होता है जैसे - 1000 Subscriber और 4000 घंटे Watchtime 


ठीक उसी प्रकार फेसबुक पर भी कुछ शर्तें हैं जो आराम पूरी हो जाती है जब आप मेहनत करते हैं।


नोट- ध्यान रहे आप Reels के माध्यम से जो भी कंटेंट डालते हैं वह आपका खुद का Original Content होना चाहिए। किसी और का नहीं होना चाहिए नहीं तो आपको कॉपीराइट का सामना करना पड़ सकता है।


#5. Brand Collabs Manager


Brand Collabs करके Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye


यदि आपको मै बताऊं तो आज के समय में फेसबुक पर आज बहुत बड़े बड़े ब्रांड बड़े बड़े क्रिएटर्स के साथ Collab कर रहे हैं जिसके लिए वो लोग👉 Brand Collab Manager का प्रयोग करते हैं।


यदि आपको फेसबुक पर अच्छा Response और Engagement मिल रहा है तो आप पार्टरशिप कर सकते हैं 


इसमें कुछ नहीं करना होता है बस जिस ब्रांड के साथ आप Collab कर रहे उनके सभी Brands को आप प्रोमोट करेंगे ।


इस तरह आप Facebook Reels के माध्यम से Brand Collab से पैसा कमा सकते हैं।


#6. Refer And Earn 


यदि आप ये सोच रहे है कि Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye तो आप Facebook Reels की सहायता से Refer and Earn करना फेसबुक पर इस प्रोसेस से आपको बहुत ही अच्छा कमिशन मिलता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते 


• यदि आपको Facebook Reels पर अच्छा Response  मिलता है और आपके फेसबुक पेज पर अच्छे फॉलोअर्स हो गए हैं तो Facebook Reels की सहायता से Refer and Earn से पैसा कमाने का बहुत ही लाजवाब तरीका है।


•  इसमें कुछ नहीं करना होता है बस आपको वीडियो के अंत में उस लिंक या रेफरल कोड के बारे में जानकारी देनी होती है 


•  Refer And Earn करने के लिए सबसे पहले आपको एक रेफरल लिंक बनाना होगा परेशान होने की जरूरत नहीं है आप जो रेफर करना चाहते है वो कोई प्रोडक्ट हो सकता या फिर कोई App हो सकता है या कोई सर्विस हो सकती है इससे आप बहुत सारा Refer And Earn करके पैसा कमा सकते हैं 


• Refer And Earn करने के लिए आपको बहुत सारे प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे।


 #7. Channels Promote करके Facebook Reels से पैसे कमाए


आपको कुछ नहीं करना है आप देखेंगे आपको बहुत सारे मैसेज आएंगे आपके Mail Box में और रील के कमेंट बॉक्स में तो आप को उनसे बात कर लेनी है और उनके फेसबुक पेज का प्रोमोशन कर देना है अपनी रील्स में इससे भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


- इस प्रकार आप छोटे क्रिएटर्स के पेज को प्रमोट करके Extra Income कर सकते हैं।


#8 Sponsorship के द्वारा Facebook Reels से पैसे कमाए


आज के समय में वो चाहे सोशल मीडिया हो फिर चाहे वो ऑनलाइन मार्केटिंग हो इन सभी के लिए यदि इनकम का कोई बड़ा सोर्स है तो वह है स्पॉन्सरशिप और वीडियो क्रिएटर्स के लिए यह एक वरदान है आज क्रिएटर्स स्पॉन्सरशिप से बहुत पैसा काम रहे हैं।


• स्पॉन्सरशिप का मतलब होता है किसी भी कम्पनी का या फिर उसके प्रोडक्ट्स का प्रचार करना।

• इस तरह आप Facebook Reels के माध्यम से आप बहुत सारा पैसा आसानी से कमा सकते हैं।


#9. Paid Promotion करके Facebook Reels से पैसे कमाए


जब आप Facebook Reels बनाते हैं तो आप फेसबुक रील्स के माध्यम से आप Paid Promotion करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में बहुत क्रिएटर्स होते हैं जो अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए अपने ब्रांड का प्रोमोशन करवाते हैं और इस काम के लिए वह अच्छा पैसा देते हैं 


तो कुछ नहीं आसानी से आप लाखों रुपए महीने के आप Paid Promotion करके आप कमा सकते हैं इसके लिए आपको बस इतना करना है आप अपनी वीडियो में उनके ब्रांड या लिंक शेयर करना होता है बस और इससे आप बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं 


यदि आप और Online Paisa कमाना चाहते हैं तो इसे भी पढ़े:👇


#10. App Refer करके Facebook Reels से पैसे कमाए


Facebook Reels के माध्यम से पैसा कमाने का एक और सबसे अच्छा तरीका है वो है App Refer करके आप App Refer करके बहुत अच्छा पैसा बना सकते है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस आपको अपनी Reel में पैसा कमाने वाली App का प्रोमोशन करना है और उनके दिए गए लिंक को अपने वीडियो के Discription में लगा देना है फिर उसके बाद जो भी उस App को डाउनलोड करता है आपके दिए हुए लिंक से और आसानी उस App में वो अपना अकाउंट बनाकर उसपर काम करता उसका कमिशन आपको मिलता है 


यह तरीका भी बहुत अच्छा है क्योंकि इस तरीके से लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।


निष्कर्ष:(Conclusion)


आज के इस लेख में बताया गया कि Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? और Facebook Reels Se Paise Kamane Ke Tarike जितने भी होते है उससे रिलेटेड सभी जानकारी आपको बहुत ही जबरदस्त तरीके से दी गई अब आपको अच्छे से इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करके कमाई चालू कर देनी चाहिए।


यदि Facebook Reels से पैसा कमाने से रिलेटेड अगर कोई भी सवाल आपने में आता है तो मुझे आप कॉमेंट नीचे कर सकते हैं मै आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा।


और कुछ सवालों के जवाब नीचे लिखे हैं जिन्हें आप पढ़ कर impliment कर सकते हैं।


FAQ: Facebook Reels Se पैसे कमाने से रिलेटेड महत्वपूर्ण सवालों के जवाब


Que1. क्या Facebook Reels से कमाई की जा सकती है?

Ans. जी हां बिल्कुल आप Facebook Reels से पैसे कमा सकते है इसके लिए Facebook की कुछ Guidelines और /क्राइटेरिया है जिसे आपको पूरा करना होगा।


Oue2. Facebook Reels से पैसा कैसे कमाएं?

And. ऊपर दिए हुए लेख को पूरा अच्छे से पढ़िए और उसपर काम करना शुरू कर दीजिए।



Oue3. 1000 Views पर Facebook कितने पैसे देता है?

Ans. 1000 Views पर फेसबुक वैसे तो कोई कन्फर्म नहीं होता है क्योंकि ये डिपेंड करता है आपकी कैटेगरी कौन सी है Facebook Page की लेकिन फिर भी लगभग 1-3 Doller तक दे देती है।


Que4. Facebook Page कितने दिन में Grow हो जाता?

Ans. ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है कि आप रोज कितनी वीडियो डालते है । लेकिन फिर भी कोई इंसान अगर रोज की 2 वीडियो डालता है और उसके वीडियो में दम होगी तो मान के चलिए 1-2 साल में पेज grow हो जाएगा।


Que5. फेसबुक में पैसे कब मिलते हैं?

Ans. आपके द्वारा डाली गई जानकारी या अपलोड किये गए कंटेंट के अपडेट होने के बाद महीने की लास्ट तक पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं।



यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!