YouTube Channel Kaise Banate hain - Beginning से लेकर पैसा कमाने तक पूरी जानकारी

YouTube Channel Kaise Banate Hain

YouTube Channel कैसे बनाते हैं

आज मै अपना YouTube Channel Kaise Banate Hai इस विषय पर चर्चा करने वाला हूं यदि आज आप मेरे द्वारा बताए गए Steps को फॉलो करते हैं और कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार है तो मै आपको विश्वास दिलाता हूं मात्र 2-3 साल में आपको बड़ी सफलता लेने से कोई नहीं रोक सकता आज मै आपको इस लेख में ऐसे ऐसे Steps बताऊंगा बस आपको आंख बंद करके ठीक वैसे ही follow करते जाना है


आप लोग google पर और YouTube पर Search करते रहते है की You tube Channel Kaise Banate Hai और YouTube Channel Kaise Banaye आदि 


लेकिन कभी प्रॉपर जानकारी नहीं मिलती है। अंत में निराश होकर YouTube बंद कर देते है 


Note- आप Videos तो बनाना चाहते है लेकिन जब सही से YouTube Channel ही नहीं बनेगा तो आप कैसे वीडियो डाल कर सफल हो सकते है और अंत में आपकी कोई वीडियो वायरल नहीं होती । 

इसलिए इस लेख को पूरा पड़कर इसमें बताए गए steps को फॉलो करके आप अपना खुद का YouTube Channel Banaye और YouTube Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए ये लेख पूरा पढ़ें।


(toc)


1. YouTube Channel Kaise Banate Hai:

Step -1


YouTube Channel Kaise Banate Hai:

सबसे पहले आप अपना Gmail खोलिये और वहां पर अपनी एक Freash नई Gmail I'd बनाए इसी फ्रेश आईडी से आपका YouTube Channel बनेगा। इस Gmail I'd का पासवर्ड कहीं नोट करके रख लीजिएगा क्योंकि जब आप अपना यूट्यूब चैनल Google Adsense के लिए भेजेंगे तो आप अपनी Gmail I'd और पासवर्ड और यूट्यूब चैनल का नाम भेजना पड़ेगा।


Step -2




अब दूसरे चरण में आप अपना YouTube खोलिए और फिर उसके बाद आप आपने जो अभी नई Gmail I'd बनाई है उससे सेलेक्ट कर लीजिए फिर उसके बाद अपनी प्रोफाइल एडिट कर लीजिए  नाम वाले सेक्शन में अपने यूट्यूब चैनल का नाम रख लीजिए जो भी  आपको रखना हो 



और फिर उसके बाद ऊपर दिखाए गए arrow को देखते हुए उस पर क्लिक करके अपने यूट्यूब Channel का logo और Banner बना लीजिए


Step -3



तीसरे चरण में आप अपने यूट्यूब चैनल का हैंडल खुद से Customize कर सकते हैं और फिर बाद में सबसे बड़ा सवाल लोगों के में ये आता है कि YouTube Description में क्या लिखे तो इसका सीधा सा जवाब है आपने अपने चैनल को जिस कैटेगरी के ऊपर आपने अपना चैनल बनाया है उससे रिलेटेड और अपने बारें में वो सब लिखें जिससे यूजर आपके description को पढ़कर अट्रैक्ट हो सके।

Note- आपका यूट्यूब चैनल जिस विषय (Niche) पर हो उससे रिलेटेड Has tags भी लगाए अपने Description में।

ध्यान देने वाली बात ये है कि आप अपने चैनल को अगर प्रोफेशनल बनाना चाहते है तो कुछ चीजों का ध्यान देना होगा।


  • YouTube Channel का Logo
  • YouTube Channel का Banner
  • YouTube Channel का Intro
  • YouTube Channel का About Section
  • Links: YouTube Discription में Facebook, YouTube, Instagram का लिंक जरूर लगाए।
  • YouTube Channel Playlists

2. YouTube Channel को Customize करें






YouTube Channel तो बन गया लेकिन अब अपने YouTube Channel को Customize कैसे करें? ये सवाल मन में घूमता है तो आइए जानते है कि YouTube Channel Ka Customisation Kaise Kare -



सबसे पहले अपना Chrome Browser खोलें फिर https://studio.youtube.com/ link पर क्लिक करें या फिर यही अपने Chrome Browser में टाईप करें। फ़िर उसके बाद ऊपर दिए image को फॉलो करते हुए दिखाए हुए एरो की तरह YouTube Studio पर टैब करे।


 फिर उसके बाद नीचे दिखाए गए इमेज को देखिए कुछ ऐसा दिखेगा।👇




अब इस इमेज में आप ऊपर Left सबसे साइड में दिखाए गए एरो की तरह देखिए उस तीन लाइन के ऊपर क्लिक करिए। और जब आप क्लिक कर देंगे तो कुछ इस प्रकार का Dashboard दिखाई देगा।👇



क्लिक करने के बाद ऊपर कुछ इस प्रकार का Dashboard दिखाई देगा अब आपको नीचे दिखाए गए एरो के पास Customization वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद कुछ इस प्रकार का Dashboard दिखाई देगा 👇



अब कुछ ऊपर इस प्रकार dashboard दिखेगा अब इसमें दिखाए गए dashboard में Layout, Branding, Basic info के ऑप्शन दिखेंगे अब आप अपने हिसाब से अच्छे से अपना चैनल Customization कर सकते हैं।


और इस प्रकार आप अपना चैनल customize कर सकते हैं।



3. YouTube Video का SEO कैसे करें?


YouTube Video का SEO कैसे करें?


आज वर्तमान समय में अगर आपको You tube कि  दुनिया में एक अगर कामयाब you tuber बनना है तो YouTube Channel से लेकर YouTube Video डालने तक हर एक चीज का SEO तो करना ही पड़ेगा। 


तो आइए जानते है कि YouTube Video का SEO कैसे करें ?


1. Video का Tilte एकदम Attractive होना चाहिए: क्योंकि विडियो के फ्रंट पर आपका Title ही शो होता है इसलिए विडियो का टाइटल यूजर देखते ही क्लिक कर दे ऐसा टाइटल लिखना चाहिए।


2. Video का Thumbnail: दोस्तों यही वो चीज होती है जो आपको बहुत तेजी से सफल बनाती है दोस्त हम हो चाहे आप जब YouTube चलाते है तो सबसे पहले विडियो में ऊपर देखते है फिर क्लिक करते है। पहले Thumbnail देखते है फिर Title इसलिए जितना हो सके उतना अपने Thumbnail पर फोकस करना चाहिए।

Note- Thumbnail उसे कहते है जब हम YouTube चलाते है तो ऊपर स्क्रॉल करते हैं तो जो हमें photos दिखाई देती है उसे हम Thumbnail कहते हैं।


3. फोकस कीवर्ड: हमें अपने विडियो के Description में, विडियो के Title,में ऐसे Keywords लिखने चाहिए जो Viral Keyword और Trending Keywords हों


4. YouTube Se Paise Kab Milte Hai?


सबसे पहले तो मै आप की जानकारी के लिए मै बता दूं क्योंकि बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते रहते है की यूट्यूब से पैसे कब मिलते है?, यूट्यूब से पैसे कब आते हैं?, यूट्यूब से पैसे कब आने लगते है आदि। तो मै आपको बता दूं।


YouTube Se Paise कमाने के लिए आपको कुछ यूट्यूब का क्राइटेरिया है जब आप उसको complete कर लेंगे उसके बाद आप YouTube Se Paise Kama Sakte hain 


Criteria:


जब आप के YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watchtime जिस दिन भी कंप्लीट हो जायेगा उस दिन आप अपने YouTube Channel को Monetization के लिए Apply कर सकते हैं।


या फिर

आप केवल Shorts Videos डालकर आखिरी के 90 दिनों में 10 Millions Leagal Views ले आते है तो भी आप अपना यूट्यूब चैनल Monetize करवा सकते हैं।


इस तरह फिर आप YouTube Se आप पैसे भी कमाने लगेंगे।



यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं इससे रिलेटेड वीडियो पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप 




5. Conclusion:


आज इस आर्टिकल में हम लोगों ने जाना कि YouTube Channel Kaise Banate hai और YouTube Channel चालू करने के लिए हमारे जितने भी Steps होते हैं शुरू से लेकर आखिरी तक सब प्रैक्टिकली करके दिखाया है ऊपर मैंने तो अब आप लोगों का भी अपने सपनों को पूरा करने का समय आ गया है 


और एक चीज हमेशा याद रखें कि एक या एक से अधिक वीडियो प्रतिदिन आपके यूट्यूब चैनल पर पड़नी चाहिए। क्योंकि अगर आप प्रतिदिन एक विडियो नहीं डालते है शुरुवाती दौर में तो आपका चैनल नहीं Grow होगा। इस Beginning में प्रतिदिन एक विडियो कन्सिसटेन्सी के साथ डालें


यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप दुनिया भर के लोगों से आप कनेक्ट हो सकते है 

हम लोगो ने ये भी जाना की यूट्यूब वीडियो में SEO (Search Engine Optimisation) कैसे काम करता है 

अगर आप पूरी ईमानदारी और लगन के साथ मेहनत करते है बिना किसी स्वार्थ के तो मै आपको भरोसा दिलाता हूं आप बहुत जल्द ही बहुत बड़े Youtuber बनने के लिए तैयार है 


इसलिए आज ही YouTube का सफर शुरू कीजिए हम आपके साथ हैं


6. FAQ:


Q1. YouTube पर 1000 Views पर कितने रुपए मिलते है?

Ans. YouTube पर ये मैंने रखता है कि आपका यूट्यूब चैनल किस विषय पर बना है क्योंकि कोई निश्चित रुपए नहीं मिलते सबको ये कैटेगरी के ऊपर निर्भर करता है कि आपकी कैटेगरी कौन सी है 


Q2.  YouTube पर कब पैसे मिलने शुरू होते है?

Ans. जब आपके चैनल का 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watchtime जब कंप्लीट हो जाता है फिर आप अपने चैनल को Monetize कराकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। और अगर आपका चैनल यूटयूब शॉर्ट्स का है तो आप को आखिरी के 90 दिनों के भीतर 10 Millions Views Complete करके भी यूटयूब से पैसे कमा सकते हैं 


Q3.  YouTube कितने देशों में चलता है?

Ans. YouTube 100 देशों से भी अधिक देशों में चलता है


Q4. YouTube का मालिक कौन है?

Ans. YouTube का मालिक Google LLC है


Q5. यूट्यूब में कौन लोग सफल हो सकते है?

Ans. यूट्यूब में कोई भी सफल हो सकता है 


Q6. यूट्यूब की एक दिन कि कमाई कितनी है?

Ans. यूट्यूब पर एक दिन कि कमाई आपके यूट्यूब चैनल पर निर्भर करती है यदि आपका चैनल छोटा है तो यूट्यूब की एक दिन कि कमाई 100-1000 रुपए तक हो सकती है और यदि चैनल बड़ा है तो एक दिन कि कमाई 10,000 से लेकर 1 लाख तक हो सकती सकती है।


Q7. यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans. आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए ऊपर की लेख को पूरा पढ़ना पड़ेगा स्टेप वाइज बताया गया है कि आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा।


Note- इस पोस्ट की जानकारी कम-से-कम अपने एक दोस्त को ज़रूर बताइये अगर उसे इंट्रेस्ट होगा तो इस पोस्ट में बताए गए Steps को फॉलो करके एक कामयाब Youtuber बन सकता है


आज आपने क्या सीखा?


मुझे पूरी उम्मीद है कि आज मेरे द्वारा बताए गए की YouTube Channel Kaise Banate hain आप लोगों ने अच्छे से पढ़ा होगा यदि आप को चीजे समझ में आ गई है तो आज ही शुरुवात करें। मुझे बहुत खुशी होगी और हां आज की ये पोस्ट कैसी लगी Comment करके जरूर बताए।


यह भी पढ़ें:



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!