केवल Ads देखकर पैसे कैसे कमाए - ये रहे Best Mobile Apps

दोस्तों आज के इस लेख में हम केवल Ads देखकर पैसे कैसे कमाए इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने वाले हैं इसलिए आज के इस लेख में मैं कई ऐसे Apps/Websites के बारे में बताऊंगा जिससे आप बड़ी आसानी से घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।

इस वजह से लोग घर बैठे अपने खाली समय में मोबाइल में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ़ते रहते हैं 


दोस्तों अगर मैं बताऊं तो आज वर्तमान समय में भारत के अन्दर इतनी बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका समाधान निकाल पाना बहुत मुश्किल है।आज सरकारी नौकरी पाना भगवान जी के दर्शन पाने के बराबर है क्योंकि कॉम्पटीशन है इतना बढ़ गया है जिसकी वजह से नौकरी मिल पाना बहुत मुश्किल है।


Ads देखकर पैसे कैसे कमाए
Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye


(toc)


1. Ads देखकर पैसे कैसे कमाए 


दोस्तों आज अगर म मैं बताऊं तो आपको ऑनलाइन बहुत सारे मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स मिल जाएंगी जिससे आप घर बैठे मोबाइल में या लैपटॉप में केवल Ads देखकर पैसे कमा सकते हैं आपको सिर्फ अपना अलग अलग इन वेबसाइट्स में अकाउंट बनाना है जिसकी मदद से आप अपनी महीने की पॉकेट मनी निकाल सकते हैं।


2. ये रहे Ads देखकर पैसे कमाने वाले Best Mobile Apps और Websites


1. ySense


Ysense एक बहुत ही मजेदार और World Popular Website है जिसके अंदर एड्स देखने का फीचर होता है अगर मैं आपको बताऊं तो इसकी मदद से मैंने भी पैसा कमाया है यह खाली समय में पैसा कमाने का बहुत अच्छा साधन है और वेबसाइट की खास बात यह है इससे आप आसानी से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं


इसमें आपको Ads देखने के साथ साथ बहुत सारे टास्क अलग अलग भी मिल जाते है और आप इनमें सर्वे भरकर भी पैसे बना सकते हैं और साथ ही साथ कुछ पॉपुलर ऐप्स भी हैं इस वेबसाइट के अन्दर जिनको आप डाउनलोड करते हैं तो इसका भी पैसा आपको मिलता है 
इसमें आपको एड्स देखने का अच्छा अमाउंट मिल जाता है ज्यादा तो नहीं लेकिन अपनी महीने की पॉकेट मनी बना सकते हैं । और फिर उसे अपने वॉलेट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।


  • ySense पर एड्स देखने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक👉 Click Here पर टैब करना है।
  • नए यूजर हैं तब आपको Sign-up करके नया अकाउंट बनाना है
  • अकाउंट बन जाने के बाद आपको ySense के अन्दर ही Ads देखने का फीचर मिल जायगा आप एड्स देखकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
  • ySense वेबसाइट के अन्दर जब आपके वॉलेट में 10 डॉलर या इससे अधिक हो जाए तब आप इन पैसों को Withdrawal कर सकते हैं।

2. mGamer 


mGamer एक बहुत ही जबरदस्त ऐप्स है इससे आप महीने में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आप

क्या है प्रक्रिया आइए Step - Wise जानते हैं।

इस ऐप्स से एड्स देखकर कमाए हुए पैसे आप अपने Paytm में सीधे Withdrawal कर सकते हैं और खुशी की बात तो यह है कि आप अपने Free Fire और PUBG के लिए Redeem Code भी ले सकते हैं

यह ऐप बहुत ही भरोसेमंद है इसलिए आज के समय में इस ऐप की बात करूं तो 1 करोड़ से ज्यादा लोग इससे पैसा कमा रहे हैं 


  • mGamer ऐप में Ads देखकर पैसे कमाने के लिए आपको अपने PlayStore से mGamer ऐप को डाउनलोड करना है।
  • ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद अपने Google Account से Login कर लें।
  • अब आपको एड्स देखकर पैसे कमाने के लिए इसके अन्दर आपको Game के फीचर में जाना है।
  • अब आपको Ads/Videos देखनी है साथ ही साथ इसमें आपको इंट्रेस्ट के अनुसार गेम खेलकर और टास्क पूरा करके भी महीने के बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसमें आप किसी को भी इनवाइट का ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कमाते हैं।

3. Ads Tube


आज इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन ऐप्स आ गए हैं जिनमें आप एड्स देखकर पैसे बना सकते हैं उन्हीं मे से एक Ads Tube है

Ads Tube की मदद से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं इसकी खास बात यह है कि इसमें दिन भर बैंक टू बैक एड्स देखने को मिल जाते हैं
Ads Tube से एड्स देखकर कमाई करने के लिए कुछ नियम/कानून हैं जिनका पालन करके आप महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए कोई क्राइटेरिया नहीं है चाहे आप स्टूडेंट हों, काम पढ़े लिखे हो, हाउसवाइफ हों आप आसानी से एड्स ट्यूब से पैसे कमाने के लिए Eligible हो जाते हैं।


  • अब आपको गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लेना है यदि आप नए यूजर है तो Sign-up या रजिस्टर कर लेना है
  • अब आप आसानी से Ads Tube से एड्स देखकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ।

4. Neobux


Neobux भी एक बहुत पॉपुलर वेबसाइट है जिसके अंदर एड्स देखने के पैसे मिल जाते है और अगर मै बताऊं तो इस वेबसाइट के अन्दर पैसे कमाने के और भी साधन है जैसे - Refer &Earn आप सोशल मीडिया की मदद से  इसे शेयर करके लोगों को इनवाइट करकर उनसे भी रजिस्टर करवा सकते हैं और बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं 


  • Neobux पर Ads देखकर कर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक Click Here पर टैब करें।
  • अब आप यदि नए यूजर हैं तो रजिस्टर करें अगर पहले से यूजर हैं तो लॉगिन कर लें।
  • अब आप Neobux के अन्दर एड्स देखना शुरू करें और पैसे कमाए।
  • वॉलेट में आपके 2 डॉलर हो जाए तब आप इसे withdrawal कर लें।

5. Paid Work


यदि मैं Paid Work ऐप की बात करूं तो यह ऐप बहुत ही प्रसिद्ध ऐप है और अगर ऐप के रेटिंग की बात की जाए तो 4.3 स्टार के साथ 1 करोड़ डाउनलोडर है इसके आप इस ऐप की मदद से महीने की बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं  

Paid Work में Ads देखकर पैसे कमाने के साथ साथ ऐसे बहुत से तरीके मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप यहां बहुत अच्छे पैसे बना सकते है

जैसे - सर्वे भरकर, टाइपिंग करके, ऑनलाइन शॉपिंग करके, वीडियो एड्स देखकर आदि।


मैं ज्यादा तो नहीं बोलता लेकिन यदि आप रेगुलर बेस पर आप काम करते हैं तो महीने की बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ नियम/कानून इनको ध्यान से पढ़ना होगा और इन्हे फॉलो करना होगा।

इस ऐप को आप Play Store से डाउनलोड करके आप एड्स देखकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

6. Swagbucks 


यदि आप ये सोच रहे हैं कि एड्स देखकर पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको बता दूं कि Swagbucks बहुत ही लाजवाब वेबसाइट है जिसकी मदद से आप बहुत अच्छे पैसे बना सकते हैं Swagbucks के अन्दर ऐसे बहुत से तरीके मिल जाते हैं जिसकी मदद से एड्स देखने के साथ साथ और भी तरीकों से पैसे बना सकते हैं जैसे - सर्वे भरना, गेम खेलना, एड्स देखना, वीडियो एड्स देखना आदि। 


  • इसके लिए Swagbucks की वेबसाइट पर जाना है
  • फिर आपको रजिस्टर/लॉगिन कर लेना है।
  • अब आपको Swagbucks के अन्दर एड्स देखकर या और भी तरीकों से पैसे कमाना शुरू कर देना है।

7. Daily Watch Video & Earn Money


अगर मैं बात करूं Daily Watch Video &Earn Money की तो यह ऐप भी बहुत पॉपुलर जबरदस्त मोबाइल ऐप है और अगर बात करूं इसकी पॉपुलैरिटी की तो (50T+) Downloaders हैं।


इस ऐप को आप PlayStore से बड़ी आसानी से डाउनलोड करके इससे पैसे बना सकते हैं।
जो लोग कम पढ़े लिखे हैं वे लोग भी आसानी से इस ऐप के माध्यम से पैसे बना सकते हैं इसके अन्दर पैसे कमाने के बहुत से अन्य तरिकें हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं और आसानी से आप अपने कमाए हुए पैसे को Withdrawal कर सकते हैं।

8. Task Bucks


Task Bucks भी एक बहुत ही जबरदस्त ऐप है जिसमें आप एड्स देखकर पैसे कमाते हैं इसके आज की डेट में 1 करोड़ डाउनलोडर है इसके अन्दर आपको पैसे कमाने और भी फीचर मिल जाते हैं जैसे - एंड्रॉयड ऐप्स इंस्टाल करके, टास्क को पूरा करके इत्यादि जिनकी मदद से आप और भी पैसे बना सकते हैं।


  • आपको सबसे पहले यह ऐप Download करना होगा 
  • अब आप यदि न्यू यूजर हैं ती रजिस्टर कर ले। अथवा लॉगिन कर लें।
  • अब आपको Task Bucks के अन्दर Ads देखकर पैसे कमाने का फीचर और इसके अलावा अन्य तरीके मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप  कमाना शुरू कर सकते हैं।

9. Cash Karo


यदि मैं इस ऐप के डाउनलोडर की बात करूं तो 4.4 स्टार के साथ आज 1 करोड़ इसके डाउनलोडर है इस ऐप की मदद से आसानी से Ads देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं और इस ऐप में भी बहुत से फीचर मिल जाते हैं पैसे कमाने के जैसे शॉपिंग करके आदि।


  • सबसे पहले आप Cash Karo ऐप डाउनलोड करिए।

  • अब आप अंदर रजिस्टर करके लॉगिन कर जाए।

  • लॉगिन करने के बाद अब आपको एड्स देखकर या अन्य तरीके से अगर पैसा कमाना है तो अब आप पैसे आसानी से कम सकते हैं 


3. FAQ - Ads देखकर पैसे कैसे कमाए कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब


Q1. मोबाइल पर विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए?

Ans. ये रहे ySense, mGamer, Ads Tube, Neobux, Paid Work, Swagbucks, Daily Watch Video &Earn Money इन ऐप्स और वेबसाइट्स की सहायता से आप आसानी से एड्स/विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं।


Q2. ऐड से पैसे कैसे कमाए?

Ans. ऊपर बताए हुए लेख को पूरा पढ़े और उन ऐप्स में काम करके आप ऐड से पैसे बना सकते हैं।


Q.3 कौन कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

Ans. mGamer,Daily Watch Video &Earn Money, Swagbucks, Paid Work आदि ये कुछ एप्प्स हैं जो वीडियो देखने के पैसे देते हैं।


Q.4 क्या Ads देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं?

Ans. जी बिल्कुल एड्स देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं ऊपर मैंने कई सारे ऐप्स और तरीके बताए है उनको ध्यानपूर्वक पढ़ें।


Q5. विज्ञापन देखकर महीने के कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

Ans. ये निर्भर करता है उन सभी प्लेटफॉर्म्स और आपकी मेहनत के ऊपर की आप दिन में कितनी देर उस प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं और हर प्लेटफॉर्म का अपना अलग अलग नियम और कानून होता है इसलिए कोई तो कन्फर्म तो नहीं बताया जा सकता कि आप महीने में विज्ञापन से कितने पैसे कमाएंगे। ये है आप अच्छे पैसे कमा लेंगे 


4. निष्कर्ष (Conclusion)


आज के इस लेख में हमने ये जाना की Online Ads देखकर पैसे कैसे कमाए और ऐसे कौन कौन से मोबाइल ऐप हैं जिनकी मदद से एड्स/विज्ञापन देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं। आपको रोज इन ऐप्स से पैसे कमाने के लिए समय निकालना पड़ेगा तभी आप अच्छे पैसे बना सकते हैं क्योंकि मेरा खुद का एक्सपीरियंस है मैंने भी अच्छे पैसे कमाए हैं उसी के आधार पर में मैं आपको बता पा रहा हूं।


आखिरी में मैं यही बताना चाहूंगा कि यदि आप पैसे कमाना चाहते है तो रेगुलर आपको टाइम देना पड़ेगा जब कंपनी का फायदा होगा तभी आपका होगा फ्री में कोई पैसे नहीं देता है अगर आप वीडियो या फिर एड्स देखेंगे अच्छे से तभी आप पैसे बना पाएंगे।


आशा करता हूं आज की ये पोस्ट Ads देखकर पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आई होगी अगर आपका कोई प्रश्न हो तो मुझे कॉमेंट जरूर करें मै अपडेट करूंगा।

यह भी पढ़ें :

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!