Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye | जानिए टॉप 12 यूनिक और आसान तरीके

दोस्तों आज के इस लेख में मैं Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye? इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने वाला हूं तो दोस्तों यदि आज तक आप लोगों ने सिर्फ Instagram की Reels केवल मनोरंजन के लिए देखीं हैं तो आज मैं आपको विश्वास के साथ ऐसे बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप Instagram Reels से पैसे भी कमाएंगे यदि आपको मैं बताऊं तो Instagram App पहले से ही बहुत प्रसिद्ध Plateform है लेकिन जबसे Instagram App में Instagram Reels का Feature  Add हुआ है तब से यह और भी बहुत तेजी से Trending में आ रहा है 


अगर मैं आपको बताऊं तो आज Instagram Reels के माध्यम से लोग अपना फ्यूचर/कैरियर बना रहें हैं।

  Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye


- तो आइए चलते हैं अपने मेन टॉपिक की तरफ और समझते हैं कि  Instagram Reels क्या है और Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye साथ ही साथ उन सभी टॉप- 14 तरीकों को भी जानेंगे जिससे आप सिर्फ Instagram Reels से महीने के लाखों रुपए बहुत ही आराम से कमाएंगे।


(toc)


1. Instagram Reels क्या है? (What is Instagram Reels?)


Instagram Reel,Instagram App में ही एक उपलब्ध फीचर है जो कि 2019 में लागू किया गया था इस फीचर के अतंर्गत आप 30 Sec या ज्यादा से ज्यादा 1 minute तक अपनी Short Video को बना सकते हैं और इस Short Video की Category कोई भी ही सकती है जैसे - Comedy, Health & Fitness, Education, Finance, Dance, Motivation आदि 


Instagram Reels बनाने के लिए कुछ नियम/शर्तें हैं जिनका पालन करके आप इस फीचर से हर महीने लाखों रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं।


2.Instagram Reels कैसे बनाए? (Instagram Reels Kaise Banaye?


Instagram Reels के माध्यम से  पैसे कमाने से पहले आपको ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि Instagram Reels कैसे बनाए


 तो आइए एक - एक करके Step-Wise देखते हैं कि Instagram Reels कैसे बनाए।


  • Instagram Reels बनाने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से Instagram App Download करना होगा
  • Instagram App Download करने के बाद आपको अपना Instagram Account बनाना पड़ेगा
  • आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाने के बाद आपको अपने Instagram Account को SEO Optimize करना होगा जैसे - अपने अकाउंट के Discription में अपने Niche (विषय) से रिलेटेड Has tags और रिलेटेड कीवर्ड्स डालें जिससे आपका अकाउंट Search में आने लगे।

  • अब आप Reels बनाने के लिए तैयार हैं Reels बनाने के लिए आपको नीचे प्लस (+) सिंबल पर क्लिक करना है अब आपका कैमरा चालू हो जायगा और अपनी वीडियो को Reccord करना है यदि आपके पास पहले से मौजूद एडिटेड वीडियो आपकी गैलरी में है तो उसको भी सेलेक्ट कर सकते है


  • वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद वीडियो को अपनी और अट्रैक्टिव और आकर्षक बनाने के लिए नीचे बहुत सारे टूल्स दिए होते हैं जैसे - Music, Filter, Effects, Text आदि इन सभी टूल्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं
  • जब आपकी Reel बनकर तैयार हो जाए तब आप अपनी रील को अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी वीडियो को Live Upload कर सकते हैं और इस प्रकार आपकी वीडियो बनकर पब्लिक हो जायेगी। 


इस तरह आपकी Instagram Reels बनकर तैयार हो जायेंगी


3.Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye?


चलिए अब हम आसान भाषा में समझते हैं कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye तो आपको में बता दूं Instagram Reels Se Paise कमाने के लिए सबसे पहले आपको ये देखना है कि आपके अंदर ऐसी कौन सी कला है जो आपको बहुत अच्छे से आती है और वह कुछ भी हो सकता है जैसे - Comedy,Art,Education,Dance,Motivation आदि ऐसी बहुत सारी स्किल्स हैं जिसके आधार पर आपको Instagram Reels बनानी हैं उसके बाद अगर आपके Instagram Account पर 10,000 Follower's हो जाते हैं तो आप फेसबुक से अपनी Reels को मोनेटाइज कर सकते है और इसके अलावा आप बड़े बड़े Sponsorship भी ले सकते हैं कहने का मतलब ये है कि आपको Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए जो मेन उपलब्धि है वह है (Followers)


- तो आइए जानते है कि Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आप अपने Instagram Followers कैसे बढ़ा सकते हैं इसलिए आपको नीचे दिए हुए लेख को ध्यापूर्वक पढ़ना है।


  • Instagram Reels से पैसे कमाने लिए एक Niche (विषय) चुनें: दोस्तों आपको Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले जिस भी Skill में आप माहिर हैं उस Niche से रिलेटेड एक विषय चुनें।

येछ टॉप के Niche (विषय) हैं जिनपर आप Instagram Reels बनाकर Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं

  1. Comedy
  2. Health & fitness
  3. Education
  4. Finance
  5. Dance
  6. Motivational Videos
  7. Make money online
  8. Beauty
  9. Traveling
  10. Recipes

  • रोजाना Reels बनाए: Instagram Reels से पैसे कमाने हैं के लिए आपको प्रतिदिन 1 Reel या फिर उससे अधिक भी डाल सकते हैं प्रतिदिन Reel डालने के लिए एक टाइम जरूर निर्धारित करें फिर उसी टाइम रोज आपको अपनी Reel डालनी है इसीलिए कहा भी जाता है कि आपको यदि किसी काम मै सफल होना है तो आपको Consistent रहना पड़ेगा।


  • High Quality Content वीडियो बनाए: यदि आपको Instagram Reels से पैसे कमाने हैं तो आपको इस चीज का विशेष ध्यान देना है की आपके वीडियो की Quality High होनी चाहिए और आपके कंटेंट में दम होना चाहिए जिससे आपकी Reel को इंस्टाग्राम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेजेगा जिससे आपकी रील का Impression बढ़ेगा और इससे और  Viral होने की संभावना बढ़ जाती है


  • कंटेंट का (SEO) Search Engine Optimisation करें: आप अपने कंटेंट का SEO (Search Engine Optimisation) जरूर करें जैसे- अपने Reel के Title, Description में रिलेटेड Keywords जरूर डालें।


  • Has Tags का इस्तेमाल करें: Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Reel के मुताबिक अपने Title, Discription में रिलेटेड 'Has tags' जरूर डालना है जिससे आपकी वीडियो वायरल हो सके।


  • लोगों के Comments का Reply करें: लोगों द्वारा किए गए Comments आपकी Reel पर तो उनका जवाब (रिप्लाई) जरूर करना है इससे आपकी Reel का Engagement बढ़ेगा और इससे भी आपके वीडियो के Viral होने की संभावना बढ़ जाती है।


  • वीडियो Editing अच्छे से करें: देखिए यदि आपको Instagram Reels से पैसे कमाने हैं तो आपको अपनी वीडियो को Best से Best बनानी होगी जिसके लिए आपको अपनी वीडियो की एडिटिंग करनी होगी जिससे लोग आपकी Reel को पसंद करें।

और इस तरह से आप यदि अपनी Instagram Reels बनाते तो आपकी Instagram Reels जरूर वायरल होंगी और आपके Instagram Account के फॉलोअर्स भी बड़ी तेजी से बढ़ेंगे और आप Instagram Reels से पैसे भी कमा पाएंगे।


Read Carefully 👉 Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए


4.Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके


दोस्तों जब आपके Instagram Account पर अच्छे फॉलोअर्स हो जाते है तब Instagram Reels से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप महीने के लाखों रुपए बहुत आसानी से कमा सकते हैं




तो आइए एक-एक करके उन Top- 12 तरीकों को देखते है


#1.Affiliate Marketing करके Instagram Reels से पैसे कमाए

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing करके Instagram Reels से पैसे कमाए

Affiliate Marketing करके Instagram Reels से पैसे कमाने के कुछ महत्वपूर्ण Step हैं चलिए जानते हैं


  • Affiliate Marketing करके Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक किसी Product Based Company के Affiliate Program से जुड़ना है और उसके बाद आपके और आपके फॉलोअर्स के Intrest के अनुसार कोई भी E-Commerce कम्पनी जैसे- Amazon, Flipkart Affiliate, Myntra या अन्य ऐसी बहुत सी कंपनी है जिनके साथ आपको जुड़ना है


  • अब आपको Affiliate Program में जुड़ना होगा और उनके Terms& Conditions को समझना है और फिर अपने आप को Affiliate Program में रजिस्टर करना है रजिस्टर होने के बाद अपने (Niche) से रिलेटेड कोई प्रोडक्ट सेलेक्ट करें। सेलेक्ट करने के बाद Affiliate Program के द्वारा उस प्रोडक्ट का Affiliate Link जेनरेट होकर आपको मिल जाएगा।


  • अब आपको इस Affiliate Link को अपने Reels के Description लगाना है 


  • अब आपके फॉलोअर्स जब भी आपके Affiliate Link के द्वारा प्रोडक्ट खरीदेंगे तब-तब आप पैसे कमाएंगे यहां कंपनी आपको कमिशन देती है इसमें पैसे कमाने कि कोई सीमा नहीं होती आप सिर्फ Affiliate Marketing करके केवल महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं


और इस प्रकार आप Affiliate Marketing करके Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं।


See Also 👉 Online Internet Se Paise Kaise Kamaye


#2.Sponsored Post करके Instagram Reels से पैसे कमाए


यदि आपके Instagram Account पर अच्छे फॉलोअर्स है और आपकी पोस्ट पर अच्छे व्यूज आते हैं तो आप Sponsored Post करके Instagram Reels से बहुत ही ज्यादा अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको बड़ी बड़ी कंपनियों के Brand Sponsorship मिलते हैं और अगर मैं बताऊं तो आप Sponsorship से ही केवल लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं बस आपके पोस्ट पर व्यूज अच्छे आते हों ।

और इस प्रकार आप Sponsored Post करके Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं।


#3.Monetization Program के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए


दोस्तों यदि आप लोगों को में बताऊं तो पहले आप Instagram Reels को मोनेटाइज करके पैसे नहीं कमा सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब धीरे धीरे यह अपडेट आने के बाद अब आप Instagram Reels को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं अपनी Instagram Reels को मोनेटाइज करने के लिए कुछ Terms/Conditions दिए हुए हैं आप चाहें तो Click Here पर टैब करके आप पढ़ सकते हैं


और जब लगभग 10,000 फॉलोअर्स और आपके Reels पर अच्छे खासे Likes और Views आना शुरू हो जाए तब आप अपने Instagram Account को Professional Account में स्वीच करके Monetization Approval ले सकते हैं और आप Instagram Reels से पैसे कमाने लग जाएंगे।


#4.Online Course बेचकर Instagram Reels से पैसे कमाए


अगर में बताऊं तो आप लोगों ने Covid के समय से अब तक देखा होगा की ऑनलाइन काम कितना बूम पर है इस समय और आने वाला समय भी ऑनलाइन ही है यदि में बताऊं तो आप अपने किसी भी Course का प्रचार प्रसार Instagram Reels के माध्यम से कर सकते हैं 

आपके Online Course की कैटेगरी कोई भी हो सकती है जैसे - डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स, ब्लॉगिंग कोर्स, वीडियो एडिटिंग कोर्स, आर्टिकल राइटिंग कोर्स आदि।ऐसे बहुत सारे कोर्स हैं जिसमें आप माहिर हैं ऐसे कोर्स आप बनाकर बेच सकते हैं और Instagram Reels से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं 

अगर आप चाहे केवल Online Course बेचकर आप Instagram Reels से महीने के 50,000 से लेकर 1 लाख रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं

और हां अगर आप चाहें तो गूगल पर ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन कोर्स की Affiliate website मिल जाएंगी जिनका आप ऑनलाइन कोर्स अपने Instagram Reels के माध्यम से बेच सकते है और लाखो रुपए कमा सकते हैं।


#5.Refer &Earn Program के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए:


अगरमें बताऊं तो आप ऐसे बहुत से Online Plateform है जैसे - Earn Money Online से रिलेटेड जिसमें आपको एक रेफरल लिंक मिल जाता है इसी प्रकार ऐसे बहुत सारे पैसे कमाने से रिलेटेड App हैं जिनको यदि आप Refer करते हैं तो आपको कमिशन मिलता है इन्हीं में से एक Groww App है जो कि एक Trading App है इसमें आप अपना अकाउंट बना लीजिए और इसमें आपको रेफरल लिंक का फीचर मिलता है इसको आप अपने Instagram Reels के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं इस रेफरल लिंक को आप अपने Description में लगाते हैं और जब कोई आपके रेफरल लिंक से Download करता है और ज्वाइन करता है तो आप इससे पैसे कमाते है 

इस प्रकार आप Refer&Earn के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाते हैं


#6.Brand Collaboration के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए


आप Instagram Reels के माध्यम से Brand Collaboration करके भी पैसे कमा सकते हैं यह बहुत आसान और प्रभावी तरीका होता है इसके लिए आप जिन ब्रांड के साथ Collaboration करना चाहते हैं उन ब्रांड को सेलेक्ट कर लें फिर आप उन्हें एक प्रपोजल भेज दें जिससे आप उनके प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार प्रसार करेंगे अपने Instagram Reels के माध्यम से इसके लिए आप Reels पर Followers, अच्छे हों और Views, Likes अच्छा खासा आता हो तो बस आप इस तरीके से आराम से Instagram Reels से पैसे कमाएंगे।


#7.Paid Story के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए


Paid Story के माध्यम से ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनसे आप Instagram Reels से पैसे बना सकते हैं 

  • आप उन सभी नय Instagram Accounts प्रमोशन कर सकते हैं जिनके अकाउंट अभी न्यू है उनके Instagram Account पर बिल्कुल भी फॉलोअर्स नहीं है तो आप ऐसे लोगों के अकाउंट का प्रमोशन करके Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं 


  • आप किसी ब्रांड का प्रमोशन कर सकते हैं अपने स्टोरी के माध्यम से इसके लिए आपको ब्रांड को अपनी Reels के स्टोरी में लगा सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं।


इस प्रकार आप ऐसे तरीके से भी Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं।


#8. खुद का प्रोडक्ट बेचकर Instagram Reels से पैसे कमाए

Product bechkar Instagram Reels se paise Kaise kamaye

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका खुद का छोटा या बड़ा साइड बिजनेस भी है तो आप ऐसे में खुद के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके अपने Instagram Reels के माध्यम से अपने बिजनेस को एक नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं इस तरीके से आप का बिजनेस रातों रात बहुत बड़ा हो जायगा और यह तरीका अपने खुद के प्रोडक्ट को बेचने के लिए बहुत ही प्रभावी और आसान है

अगर में बताऊं तो प्रोडक्ट में कोई 'सर्विस, भी हो सकती है 


Note- याद रहे कि आपके प्रोडक्ट क्वॉलिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए जिससे आप के प्रोडक्ट को कस्टमर दुबारा भी खरीदे।


#9.Send Gift के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए


यदि आप Instagram Reels Creator हैं तो आप को ये तो पता ही होगा कि एक 'Creator' Send Gift Feature से पैसे कमाता है इस फीचर के बारे में यदि में आपको बताऊं तो कोई भी युजर आपको गिफ्ट भेज सकता है यदि उस युजर को आपका कंटेंट पसंद आता है तो वह आपको Gift Send करता है और आप उस गिफ्ट को रुपए में कन्वर्ट करके पैसे कमा सकते हैं 

इस तरह आप Send Gift के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाते हैं 


नोट- यदि आपके Instagram Reels पर व्यूज़ अच्छे आते हैं तभी आपको इसका लाभ अच्छा मिलेगा।


#10.Membership Program के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए


Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए मेंबरशिप प्रोग्राम भी एक अच्छा साधन है 

Membership Programs के माध्यम से Instagram Reels से पैसा कमाने के निम्न चरण हैं

  • Membership Programs बनाना: आप एक मेंबरशिप प्रोग्राम शुरू करें। इसके अन्तर्गत लोग आपकी Instagram Reels को देखने और शेयर करने के लिए पैसे देते हैं 
  • Membership Plans ऑफर करें: आप अपने फॉलोअर्स को मेंबरशिप प्लान्स ऑफर करते हैं तो वो ज्वाइन करते है जब उन्हें आप का कंटेंट पसंद आता है तो वो आपको पैसे देते हैं
  • High Quality Content शेयर करें: आपको एकदम high quality content शेयर करना है जिससे लोग आपकी रील को पसंद करे और मेंबरशिप प्रोग्राम ने तुरंत शामिल हो जाए।

इस तरह आप Membership Programs के माध्यम से Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं


#11.Live Sessions और Events के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए


आप Instagram Reels के माध्यम से Live Sessions और Events के द्वारा पैसे कमाने के लिए आप निम्न चरण अपना सकते हैं।


  • Live Sessions का आयोजन करना: इसके अन्तर्गत आप युजर्स के लिए Live Sessions आयोजित करें। यहां पर आप Live आकर उनसे बात करें और जानकारी शेयर करें अपने युजर्स को अपने फयूचर प्लान्स के बारे में बताएं युजर्स के लाभ के बारे में चर्चा करें और Live QNA भी रखे।
  • Events: जब आप एक बार Instagram Reels के माध्यम से पॉपुलर हो जाते हैं तो आप भिन्न भिन्न प्रकार के Live Events भी करा सकते है जैसे - Music, Singing Program, Art events आदि
  • Sponsorship लेना: जब आप Live Events  कराते हैं तो आप इवेंट्स के समय Brands के स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं जिसके लिए कंपनी आपको पैसे देती है।


ऐसे आप Live Sessions और Events कराकर Instagram Reels से पैसे बड़े आसानी से कमा सकते हैं।


#12.Product Review करके Instagram Reels से पैसे कमाए


आप Instagram Reels के माध्यम से Product Review करके भी पैसे बना सकते हैं 


इसके लिए आपको किसी भी Product Based  कंपनी से कॉन्टैक्ट करके उनके प्रोडक्ट का अपनी Instagram Reel में Review करते हैं तो कंपनी आप को इसके लिए पैसे देती है 

इस काम के लिए कोई भी रकम कंपनी से चार्ज कर सकते हैं 


इस प्रकार आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का Review करके Instagram Reels से पैसे बना सकते हैं।


5.Instagram Reels Viral कैसे करें?


अपनी Instagram Reels को Viral करने के लिए कुछ मेन Strategies इनको आप फॉलो करें।


  1. Engaging Content: अपने कंटेंट को इतना ऑडियंस से Relatable बनाए जिससे ऑडियंस आपके कंटेंट से अपने आप को रिलेट कर पाए और ट्रेंडिंग टॉपिक्स को कवर करना है और अपनी Reel को Attractive बनाना है।
  2. Consistency: आप को अपने Instagram Reel के प्रति ईमानदार और Consistent रहना पड़ेगा आपको प्रतिदिन 1 या 1-2 रील डालनी ही डालनी है चाहे कुछ भी ही जाए। आपको मैं बता दूं यदि आप प्रतिदिन Reels डालेंगे तो इससे Instagram को अच्छा संदेश जाता है 
  3. Reel का SEO (Search Engine Optimisation) करें: आपका वीडियो जिस भी टॉपिक पर हो उससे रिलेटेड आपको अपने Description में रिलेटेड Keywords जरूर डालना है जिससे आपकी रील Instagram Seach में आ सके। इससे आपके रील के Viral होने की संभावना बढ़ जाती है
  4. Has tags डालें: आपको अपने Instagram Reel के Title और Descriptionbमें अपनी वीडियो से रिलेटेड और अपने (Niche) विषय से रिलेटेड ही Has tags डालें और हां फालतु के Has tags का इस्तेमाल ना करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके Instagram Reel Viral होने की संभावना बढ़ जाती है 
  5. High Quality Content डालें: आपको हमेशा इस चीज का ध्यान देना है की आप जब भी रील बनाए वो एकदम High quality की ही होनी चाहिए इससे लोग आपके रील को पूरा देखेंगे और इससे आपकी रील का Impression बढ़ेगा और इससे Instagram आपकी रील को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेजेगा और इससे भी आपके रील के Viral होने की संभावना बढ़ जाती है 


यदि आप महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर काम करते हैं तो बहुत ज्यादा संभावना बढ़ जाती है आपकी Instagram Reel Viral होने की तो इस प्रकार आप अपनी Instagram Reel को Viral कर सकते हैं


6.Instagram Reels से पैसे कमाने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव


Instagram Reels से पैसे कमाने के सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव हैं इनको ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने अंदर Implement करें।

  • बहुत से क्रिएटर्स के मन में यह आता है कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye इसलिए वह अपना Instagram Account बनाते हैं और शुरुवात में तो बहुत मेहनत करते हैं लेकिन जब कुछ समय बीतता है और उन्हें ज्यादा कुछ रिजल्ट नहीं दिखता तो वह लोग Instagram Reels बनाना बंद कर देते हैं यदि आपको Instagram Reels से पैसे कमाने हैं तो आपको और क्रिएटर्स की तरह यह गलती नहीं करनी है सीखने पर फोकस करना है


  • आपको Instagram Reels बनाने के साथ साथ सीखने पर भी फोकस करना है और रोज रील क्रिएट करके डालनी है
  • आपको किसी के कहने में आकर रील बनाना बंद नहीं करना यदि आपको Instagram Reels से पैसे कमाने हैं तो प्रतिदिन रील डालनी है।


  • आप कभी भी मिक्स कंटेंट नही डालना है हमेशा अपनी Niche (विषय) से रिलेटेड ही कंटेंट डालना है।


  • आप कभी भी अलग अलग टाइमिंग पर वीडियो अपलोड नहीं करिएगा कोई एक समय निर्धारित कर लीजिएगा अपनी ऑडियंस को समझकर 


ये कुछ महत्वपूर्ण सुझाव थे इनको Implement करके आप सफल हो सकते हैं और आप भी Instagram Reels से बहुत जल्द कमाने लग जाएंगे।


7.FAQ (Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye)


आज के इस लेख में हम ने ये जाना कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye तो आइए इसी टॉपिक से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण Questions को भी देखते हैं और उनका जवाब देते हैं 


Q1. क्या लोगों को इंस्टाग्राम पर रील बनाने के पैसे मिलते हैं?


Ans. जी हां आप इंस्टाग्राम पर रील बनाने के पैसे मिलते हैं इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम Monetization Program होता है और आपकी Instagram Reel  मोनेटाइज करने के कुछ Terms &Condition होता है जब आप उस क्राइटेरिया को पूरा करते है तब आप इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाते हैं


Q2. इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?


Ans. जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1000 फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आपको मैं बता दूं कि इंस्टाग्राम पर कोई फिक्स इनकम नहीं मिलती क्योंकि Instagram पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते है जो मैंने अच्छे से ऊपर के लेख में समझाया है आप इसको पढ़ सकते हैं।


Q3. इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?


Ans. जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10,000 फॉलोअर्स हो जाते हैं तब आप इंस्टाग्राम के Monetization Program में शामिल होकर पैसा कमाने लग जाते हैं


Q4. Instagram Reel से पैसे कैसे कमाए?


Ans. आपको इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जो निम्न हैं

  • Instagram Monetization Program के द्वारा
  • Affiliate Marketing करना
  • Instagram Account प्रमोशन करना
  • Sponsorship लेना
  • Brand Collaboration
  • Send Gift आदि।


इन तरीकों से आप Instagram Reels से पैसे बड़े आराम से कमा सकते हैं।


Q5. इंस्टाग्राम रीलों के लिए कितना पैसा देता है?


Ans. इंस्टाग्राम रिलों पर कोई इनकम फिक्स नहीं होती लेकिन आप लगभग प्रति रील $10 से लेकर $10,000 तक कमाबसाक्ते हैं।


8.निष्कर्ष (Conclusion)


आज के इस लेख में हमने ये जाना की Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye और साथ ही साथ उन सभी तरीकों को भी जाना जिससे आप और अधिक से अधिक Reels से पैसे कमा सकते हैं 

आज के इस लेख में अंत्तः यही बताना चाहूंगा कि आपको Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके तो बहुत मिल जाएंगे लेकिन जो सबसे मेन है वह 'Instagram Follower's' तो आपको सबसे पहले अपने फॉलोअर्स बढ़ाने पर काम करना है उसके बादेक समय ऐसा आएगा की आप Instagram Reels से महीने के केवल लाखों रुपए बड़े आराम से कमाएंगे।


यह भी पढ़ें:




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!