Truelancer Kya Hai और Truelancer Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख में मैं आपको Truelancer Kya Hai और Freelancing के अन्तर्गत Truelancer Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इस विषय पर चर्चा करूंगा।


यदि आप आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और समझते हैं तो आप भी बहुत जल्द Freelancing की दुनिया में बहुत जल्द Truelancer से पैसे कमाने लग जाएंगे।


मेरा संकल्प

"जिनके अपने खुद के लक्ष्य नहीं होते वे जाने अनजाने जिंदगी भर दूसरों के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मेहनत करते हैं"



Truelancer Kya Hai और Truelancer Se Paise Kaise Kamaye

Freelancing Kya Hai

Freelancing एक अपने आप में ही एक स्वतंत्र प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति As a Freelancer अपने स्किल के अनुसार काम ढूंढता है और क्लाइंट का काम पूरा करके दे देता है तो उसे कमाई हो जाती है Freelancing Websites अक्सर प्रोजेक्ट्स पर आधारित होती हैं यहां पर आपको भिन्न भिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट्स देखने को मिल जाते हैं जहां आप बाहर की दुनिया में समय बेचकर पैसा कमाते हैं लेकिन Freelancing की दुनिया में आप अपनी स्किल को बेचकर पैसा कमाते हैं। Freelancing Websites में आपको बहुत सारे काम मिल जाते हैं


जैसे - Web Development, Graphic Design, Content Writing, Digital Marketing,, Web Design आदि 


ऐसे बहुत सारे काम हैं जो आपको Freelancing Websites में मिल जाते हैं आप अपनी स्किल के अनुसार आप कोई भी कार्य चुन सकते हैं और Freelancing Websites से पैसे कमा सकते हैं। Freelancing Websites से आप महीने के लाखों रुपए घर बैठे आराम से कमा सकते हैं Freelancing Websites आपको स्वतंत्रता और समय को निवेश करने की सुविधा देता है और आपको अपने पसंदीदा स्किल में काम करने का अवसर देता है 


- यदि आपने कभी Best Freelancing websites के बारे में Google पर Search करा होगा तो आपने Freelancing के जगत में  Truelancer का नाम तो जरूर सुना होगा ।


तो आज के इस लेख को पूरा पढ़ते रहिए इसमें आपको फ्रीलांसिंग की दुनिया में Truelancer Kya Hai और Truelancer Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है।


(toc)


1. Truelancer Kya Hai?


Truelancer भी एक Fiverr, Upwork जैसी Freelancing Website है। जहां आप अपने स्किल्स के मुताबिक काम को ढूंढ सकते हैं और अपने स्किल्स के मुताबिक clients से जुड़ सकते हैं और उनके साथ मिलकर काम कर सकते हैं और इससे clients को दुनिया भर के Freelancers से मिलकर उन्हें बहुत सारा अनुभव प्राप्त होता है और Freelancers को भी Clients के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलता है  इससे Freelancers के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं होती है वे अपने मर्जी के मालिक स्वयं होते हैं और सबसे बड़ी बात यहां पर कोई बॉस नहीं होता है यहां जितनी देर चाहें उतनी देर As a Freelancer काम सकते हैं।


#1. Truelancer Me SEO Friendly Profile Kaise Banaye | Truelancer Me Account Kaise Banaye?


Truelancer में SEO Friendly Profile बनाने के लिए या Truelancer में अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न चरणों से गुजरना होगा।


  • सबसे पहले आपको Truelancer की Website www.truelancer.com पर जाना है 

  • Truelancer की वेबसाइट जैसे ही खुल जाती है तो आपको ऊपर दाएं कोने में 3 लाइनिंग पर क्लिक करना है और अपने किसी भी Gmail I'd से Login/Sign up कर लेना है

  • अब Sign-up करने के बाद रजिस्टर्ड Gmail पर वेरिफिकेशन ईमेल भेजा जायेगा। उसके बाद आपको अपना ईमेल खोलना है और verify/ Activate Account पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेना है।

  • अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक होगा I want to hire Freelancer और दूसरा I'm looking for Online work तो यहां पर हम लोगों को दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्योंकि हम लोगो को काम करना है।

  • इस तरह अब हम लोगों का Sign-up का काम पूरा हो चुका है।

अगर आप अपना Truelancer Profile SEO Friendly बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजें ध्यानपूर्वक समझनी होगी।


  1. Complete Profile: अपनी Truelancer Profile को पूरी तरह से भरें और अपनी प्रोफाइल में आपकी कंप्लीट एजुकेशन और अपनी किसी एक स्किल के बारे में भरे जो आपको सबसे अच्छे से आती हो बहुत सारी स्किल्स को मत भरें इससे क्लाइंट भ्रमित हो जाता है और आपको काम मिलने के चांस कम हो जाते हैं इसीलिए जिस चीज में आप माहिर हो वही स्किल को भरें और अपने काम के बारे में डिटेल में भरें!
  2. Keywordsऔर सबसे महत्वपूर्ण बात आपके अपने स्किल से रिलेटेड जितने भी Keywords होते है वह सब भरें जिससे क्लाइंट को आपके प्रोफ़ाइल को खोजने में आसानी हो और आपकी प्रोफ़ाइल ऊपर सबसे जल्दी दिखे आप अपने प्रोफाइल के Description टाइटल में अच्छे Keywords का इस्तेमाल करे! उदाहरण: यदि आप ब्लॉग आर्टिकल राइटर है तो इसी से रिलेटेड Keywords इस्तेमाल करने है जैसे:- Blogging, Content Writer, SEO Writing, Article Writing, Copywriting, Creative Writing आदि।
  3. Portfolio: अपने Truelancer Profile के Portfolio Option में यदि आपने कोई पहले काम किया है तो उसके सैंपल जरूर add करें। ये आपके प्रोफ़ाइल को और अट्रैक्टिव  करता है जिससे क्लाइंट को आपके Experience का पता चलता है । इसके अलावा यदि आपके पास कोई स्किल से रिलेटेड Certificate हो तो वो भी Add करें।
  4. Testimonials: यदि आपके पास Testimonials  है तो वो भी जरूर add करें। अगर नहीं है तो पुराने क्लाइंट से Testimonials मांगे और उन्हें प्रोफ़ाइल में Add करें। ये फीडबैक क्लाइंट्स को बहुत ज्यादा engaged करती हैं। और काम मिलने के चांस 10 गुना बढ़ जाता है।



#2. Truelancer पर अकाउंट बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव:


Image: अपना एकदम प्रोफेशनल फोटो लगाएं जिसमें आपका चेहरा एकदम साफ और अच्छे से दिखे।


Display Name: आपका जो आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में जो आपका नाम हो वही नाम यहां पर डालें।


Address: आपका जो पता आधार कार्ड पर लिखा हो वही पता यहां पर डालें।


Currency: आप पैसे किस Currency में लेना चाहते है खुद चयन करें।


Hourly Rate: आप प्रति घंटे कितना क्लाइंट से चार्ज करना चाहते है वो rate यहां लिख दे मेरा सुझाव ये रहेगा कि शुरुवात में कम से कम rate रखें। जिससे आसानी से आपको काम मिल जाए


Professional Title: आप जिस भी तरह का काम करना चाहते है यानी कि आप जिस भी चीज में माहिर है जो स्किल आप के अन्दर हो वह स्किल अपने अनुसार यहां डालें।


Freelancing Type: आप यहां पर Individual ही चुनें।


Work Experience: आप अपने काम का experience जरूर लिखे अगर नहीं भी है तो भी 1-2 साल लिख दे। आप किसी और से भी करवा के से सकते है।


Self Intro: आपको अपना अच्छा और प्रोफेशनल intro लिखना है इंट्रो में आपके स्किल के Keywords जरूर हाईलाइट करें।


Tell us your Skills: आपको यहां पर जो काम आता ही अच्छे से वो काम चुन लेना है 


Date of birth: आप अपनी यहां पर वो date of birth लिखें जो आपके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड पर हो।


Mobile numbers: आप अपना वही नंबर डालें जो सही हो क्योंकि नंबर वेरीफाई होगा।


और इस तरह आपकी Truelancer Profile बनकर तैयार हो चुकी है


#3. Truelancer पर कौन- कौन से काम मिलते हैं?


आप Truelancer पर भिन्न भिन्न प्रकार के काम पा सकते हैं  जैसे -


Web Design, Graphic Design, Digital Marketing, writing, Deta Entry, App Development, Video Editing, Blog Article Writing आदि 


कहने का मतलब ये है कि आपके अंदर कोई भी स्किल है और आप ये सोच रहे है कि Truelancer Se Paise Kaise Kamaye तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आप आराम से Truelancer से पैसे कमा सकते हैं। आपकी स्किल के अनुसार यहां पर सभी काम मिल जाते हैं और आप Truelancer से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


2. Truelancer में काम करने के लिए कौन - कौन से उपकरण चाहिए।


Truelancer पर काम करने के लिए आपको निम्न उपकरणों की जरुरत पड़ेगी।


1. कंप्यूटर या लैपटॉप: Truelancer पर काम करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी। अगर इन दोनों में से कुछ नहीं है तो आप मोबाइल से भी काम चला सकते हैं।


2. इंटरनेट कनेक्शन: Truelancer पर फ्रीलांसर काम करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।


3. Email Account: काम करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस कि भी जरूरत पड़ेगी।


4. भुगतान गेटवे: अपने काम करे हुए भुगतान के लिए आपको एक भुगतान गेटवे की जरूरत पड़ेगी जैसे - PayPal, Payoneer आदि।


5. Skill: Truelancer पर काम करने के लिए आपको किसी एक स्किल की जरूरत पड़ेगी। जैसे - Web Design, Web Development, Writing, Digital Marketing, Blogging, Deta Entry, Graphic Design आदि।


3. मै Truelancer फ्रीलांसिंग वेबसाइट में प्रोजेक्ट कैसे ढूंढू ?


Truelancer फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर  सफलतापूर्वक हम लोगों ने प्रोफ़ाइल बनाना जाना और अब सबसे महत्वपूर्ण काम है और वो है Truelancer पर प्रोजेक्ट कैसे प्राप्त करें।


तो आइये इसके लिए मैं आपको वो मैथड बताऊंगा जो बड़े बड़े freelancers और Professionals  इस्तेमाल करते हैं।


1. Documents को ध्यानपूर्वक पढ़ें: प्रपोजल को भेजने से पहले आपको उसे अच्छे से पढ़ना है 


2. Project: को ध्यापूर्वक पढ़ें: क्लाइंट के दिए हुए प्रोजेक्ट में जो लाइन है उनको बार बार पढ़ना चाहिए इससे आपको और ज्यादा जानकारी होगी।


उसमें क्लाइंट ने जो-जो काम मांगा है और उसके काम का पर्पज क्या है उन लाइनों को अपने प्रपोजल में हाईलाइट करें। इससे क्लाइंट को आप अपनी तरफ सीधे अट्रैक्ट कर पाएंगे और क्लाइंट को भी लगेगा की आप उसको काम करके से सकते है 


आपको अपने प्रपोजल में फालतू कि चीजें नहीं लिखनी है और प्रपोजल ज्यादा लंबा चौड़ा नहीं लिखना है  सिर्फ काम की चीजे लिखनी है जो क्लाइंट चाहता है और प्रपोजल में अपने काम के कुछ सैंपल लगा दीजिए जो उस काम से रिलेटेड हो इससे आपको काम मिलने के आसार बढ़ जाएंगे और आपको काम मिल जायेगा।


3. सभी कार्यों के लिए प्रपोजल ना भेजें: आपको सभी कार्यों के लिए प्रपोजल नहीं भेजना है देखना और समझना कि आपकी स्किल क्या है उसी से रिलेटेड आपको प्रपोजल भेजना है।


नोट : याद रहे कि आपको Truelancer पर काम मिलने में सबसे बड़ा हांथ आपका प्रपोजल ही है तो इसे ध्यानपूर्वक समझकर बेहतर से बेहतर बना के भेजें आपकी सफलता आपके प्रपोजल पर निर्भर करती है।


4. Conclusion (निष्कर्ष)


आज हम लोगों ने Freelancing Kya Hai और Truelancer Se Paise Kaise Kamaye इस विषय पर चर्चा बहुत ही बारीकी तरीके से करी और Truelancer Kya Hai ये भी बहुत अच्छे तरीके से समझने की कोशिश करी देखा जाए तो Truelancer से पैसा कमाना बहुत ही आसान हो जाता है जब कोई बहुत अच्छे तरीके से समझाने वाला मिल जाए और वही मैंने किया। 


अब आपकी बारी है  Truelancer पर प्रोफाइल बनाए और अगर Truelancer पर प्रोफाइल बनाने से लेकर प्रोजेक्ट मिलने तक यदि कोई भी परेशानी आती है तो मुझे Comment Box में जरूर बताएं मै आपके हर एक सवाल का जवाब दूंगा 



👉अगर आपको और Earning प्लेटफॉर्म के बारे में जानना है तो यहां Click Here पर क्लिक करें।



5. FAQ: Truelancer से पैसे कमाने से रिलेटेड महत्वपूर्ण सवालों के जवाब


Que. क्या में Truelancer से पैसे कमा सकता हूं ?

Ans. जी बिल्कुल Truelancer से कोई भी व्यक्ति फ्री में अकाउंट बनाकर Truelancer से पैसे कमा सकता है।


Que. क्या Truelancer एक अच्छी कंपनी है?

Ans. Truelancer एक लीगल कंपनी है जो पूरी ईमानदारी से काम कर रही है


Que. Truelancer असली है या नकली ?

Ans. बिल्कुल Truelancer एक असली वेबसाइट है जहां पर आप अपने स्किल के अनुसार प्रोजेक्ट ढूंढ़ सकते है। और अप्लाई कर सकते हैं।


Que. Truelancer पैसे कैसे कमाता है ?

Ans. Truelancer Freelancers से कुछ कमिशन लेता है और बिचौलिया के रूप में काम करता है इसी तरह Truelancer पैसे कमाता है


Que. Truelancer में काम कैसे करते है?

Ans. Truelancer में काम करने के लिए आपको सबसे पहले एक प्रोफाइल बनानी पड़ेगी फिर आप क्लाइंट को प्रपोजल भेजते हैं और क्लाइंट को जब आपका प्रपोजल अच्छा लगता है तो क्लाइंट आपको काम दे देता है और आप पैसे कमाने लग जाते हैं। इस तरह Truelancer पर काम करते हैं


👉 तो इस तरीके से आज हमने Freelancing Kya hai और Truelancer freelancing Website से पैसे कैसे कमाएं।  इस विषय पर चर्चा करी।

यह भी पढ़ें:

• Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye👉 Click Here

• YouTube Channel Kaise Banate Hai 👉 Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!