दोस्तों आज के इस लेख में हम Upstox Se Paise Kaise Kamaye इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने वाले हैं। यदि मैं बात करूं Upstox कि तो Upstox एक भारतीय Online Share Market Broker का काम करता है जो न्यूनतम शुल्क पर Shares को Buy और sell करने की सुविधा देता है
आज का समय पूरी तरह से बदल चुका है आज के वर्तमान समय में पैसे कमाने के बहुत सारे संसाधन आ चुके हैं जो आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से काम कर सकते हैं
अगर मैं बात करूं तो Upstox अपनी तकनीकी नौसेना और अद्वतीय आधुनिक सुविधाओं के साथ शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सुरक्षा प्रदान करता है जो शेयर मार्केट में काम करते हैं ।
यदि आपका Trading Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain ऐसा कोई प्रश्न है। जो कि हर व्यक्ति के मन में उठता है तो आपको मैं बता दूं कि Upstox एक Online Investing Plateform है जिसके माध्यम से आप पैसे भी इन्वेस्ट करके कमा सकते हैं।
Upstox के अन्तर्गत आपको इसमें Referal का ऑप्शन भी मिल जाता है और साथ ही साथ ऐसे बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं आपको जिससे आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं
तो आज के इस लेख में Upstox से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आप से साझा करेंगे
(toc)
1. Upstox क्या है?
अगर मैं बात करूं Upstox की तो यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो Indian Stock Market में ट्रेडिंग करने की सुविधा देता है।
Upstox कि स्थापना सन 2009 में रघुनंदन गौरव, श्री निवास विश्वनाथ और रवि कुमार ने मिल कर करी थी।
जहां पर कोई भी व्यक्ति ट्रेडिंग, शेयर मार्केट, मच्युल फंड में इन्वेस्ट कर सकता है। अगर मैं बताऊं तो Upstox आज के समय में सबसे बेहतर NSE, BSE और MCX के लिए ट्रेडिंग की सर्विस देता है।
Upstox की मदद से आप किसी भी कंपनी के शेयर को आप खरीद सकते हैं और बाद में प्रॉफिट होने के बाद उसे आप बेच भी सकते हैं
यह भारत के अंदर बहुत तेजी से उभरती हुई कंपनी बनती जा रही है जिसके आज 50 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर है
आज इसकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि बहुत बड़े बड़े उद्योगपति इसमें आज ट्रेडिंग करके पैसे कमा रहे रहें।
2. अपस्टॉक का उपयोग किस लिए किया जाता है?
Upstox का उपयोग लोग Upstox से पैसे कमाने के लिए करते हैं जिसके अन्तर्गत लोगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए सुविधा प्रदान की जाती है Upstox की मदद से शेयर को खरीदने व बेचने की सुविधा मिलती है और ट्रेडिंग करते हैं जिसके कारण लोग भारी मात्रा में प्रॉफिट कमाते हैं।
3. Upstox App को कैसे डाउनलोड करें?
Upstox App को निम्न चरणों को फॉलो करके download कर सकते हैं।
- अपने स्मार्टफोन के Play Store पर जाएं और Upstox टाइप करें।
- Upstox टाइप करने के बाद अब इसे डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
- अब आपका Upstox ऐप डाउनलोड हो चुका है।
- Upstox ऐप IOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है।
4. Upstox में Demat & Trading Account कैसे बना सकते है? और किन किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है?
Upstox में अकाउंट बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण Documents की जरूरत पड़ती है जो आलरेडी आपके पास होते हैं तो आइए जानते हैं -
तो चलिए अब हम ये जानते है कि Upstox में Demat & Trading Account कैसे Create कर सकते हैं बहुत ही आसान प्रक्रिया है आइए Step to Step जानते हैं -
सबसे पहले आप इस लिंक Click Here पर टैब करेंगे तो आप तुरंत Upstox में Enter कर जाएंगे और आपके सामने Upstox का Home Page दिखेगा अब आपको Sign-up पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कर लेना है जहां पर आप आपके Email या मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त कर लेना है।
अब आपको स्टेप-2 में अपने PAN Card, जन्मतिथि अपनी सम्पूर्ण डिटेल भरने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।
अब स्टेप-3 में जो भी डिटेल आपसे डॉक्युमेंट्स से रिलेटेड मांगी जाए वह सही सही सब भर देना है।
अब आपको यहां पर Trading Preference और Account Type Select करना है इसका मतलब यह है कि आप अपना अकाउंट ट्रेडिंग के लिए बना रहें हैं तो Direct ऑप्शन को सेलेक्ट करके फिर Leverage Plan Option में Basic Select करके Next पर क्लिक कर दें।
Step-5
अब आपको आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसके अंदर आपके बैंक संबंधित डॉक्युमेंट्स आवश्यकतानुसार पूछे जाएंगे और उसके पश्चात आपको अपना Signature भी अपलोड करना होगा Rules & Regulations के अनुसार और यदि आप ट्रेडिंग कर रहें हैं तो यहां आपको अपनी Income Related भी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे। अगर आप सिर्फ Mutual Fund या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले हैं तो आप इसे स्किप भी कर सकते हैं
अब इसके बाद अपने अकाउंट का अगर किसी को Nominee बनाना है तो उसकी भी सारी डिटेल अपलोड करनी होगी।
अब आपको अपने आधार कार्ड के साथ साथ अपना मोबाइल नंबर भी वेरीफाई करना होगा।
अब आपकी अकाउंट बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब 48 घंटे के अंदर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा और आपका अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपको मैसेज या email के जरिए बता दिया जाएगा। आपको चेक करते रहना है।
5. Upstox Se Paise Kaise Kamaye
अगर मैं बात करूं Upstox से पैसे कमाने की तो Upstox से पैसे कमाना बहुत ही आसान है आज आप Upstox से घर बैठे आराम से पैसे बना सकते हैं चलिए एक एक करके जानते हैं।
6. जानिए Upstox से पैसे कमाने के तरीके डिटेल में
Upstox में कमाई करने के बहुत सारे तरीके है आज हम इन तरीकों को एक एक करके डिटेल में जानेंगे -
- Upstox में आप ट्रेडिंग करके कमाई कर सकते है: Upstox में ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको मार्केट को अच्छे से समझना पड़ेगा और मार्केट की स्ट्रैटजी को भी समझना होगा फिर आप Upstox के माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं इसमें सबसे पहले आपको किसी भी कंपनी के शेयरों को खरीदना पड़ता है और जब उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ जाए तब आप उन शेयर को बेच दें। अगर सरल भाषा में बताऊं तो कम से कम कीमत में शेयर खरीदना और अधिक से अधिक कीमत बढ़ने पर बेच देना और प्रॉफिट कमा लेना यही उद्देश्य होता है ट्रेडिंग का और ध्यान रहे ट्रेडिंग की शुरुआत धीरे धीरे सतर्कता से करें शुरुवात में अधिक मात्रा में ट्रेडिंग करना जोखिम पूर्ण हो सकता है।
- IPO में इन्वेस्ट कर सकते हैं: Upstox के द्वारा IPO में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आप Upstox अंदर IPO के सेक्शन में जाए वहां आपको सिम्पल से Steps मिलेंगे उन्हें अप्लाई कर देना है फिर Allotment के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। IPO एक तरह से देखा जाए तो यह एक विशेष सुविधा प्रदान करता है जिससे IPO में निवेश करने से लोगों को कंपनी के स्टॉक मार्केट में शेयर की सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिल जाती है IPO में निवेश करने के लिए आपको एक डिमैट अकाउंट खोलना होगा। यह अकाउंट आपको शेयर ब्रोकर के पास ही खोलना होता है और बाद में आप उस का आईपीओ खरीद सकते हैं जिसमें आपको निवेश करना है। और जब आप इन्वेस्ट करते है तो आपको कंपनियों के शेयरों को खरीदने का मौका मिल जाता हैं और अन्त में जब मार्केट में शेयर की लिस्ट निकलती है जिसमें आपको प्रॉफिट(लाभ) होता है। इस तरह आप IPO में इन्वेस्ट करके Upstox से पैसे कमा सकते हैं।
- म्यूचुअल फंड भी एक अच्छा ऑप्शन है: Upstox में आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जिनमें से एक म्यूचुअल फंड है इसकी मदद से आप अच्छा पैसा बना सकते हैं। यदि आपको Upstox के अंदर इन्वेस्टमेंट के बारे में ज्यादा नॉलैज नहीं है तो आप म्यूचुअल फंड का विकल्प चुन सकते हैं फिर आपके लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प बन जाता है। इसके अन्तर्गत Upstox से पैसे कमाने के लिए आपको किसी ऐसे जानकार प्रबंधक को चुनना होता है और पैसे सौंपने होते हैं जो आपके पैसों को किसी अच्छी विश्वसनीय कंपनियों में निवेश कर सकें जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकें। ध्यान रखें म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले सभी शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ लें और किसी वित्तीय सलाहकार से राय लें।
- आप चाहे तो गोल्ड परचेज कर सकते हैं: दोस्तों आज के समय में गोल्ड कौन नहीं खरीदना चाहता है लेकिन आज समय ऐसा है कि घर में सोना खरीदकर कर रख लेना बहुत जोखिम भरा काम है आज घर पर गोल्ड बिल्कुल भी सेफ नहीं है इसलिए आप Upstox की मदद से डिजिटल गोल्ड परचेज कर सकते हैं जिसके अन्तर्गत 100% लाभ होगा। यदि आप लंबे समय तक गोल्ड परचेज करके होल्ड रखते हैं तो अच्छा पैसा बना सकते हैं इसके लिए आपको पहले बाजार को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।
- रेफर एंड अर्न ऑप्शन भी कमाई का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है: Upstox के माध्यम से यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है Referal प्रोग्राम Upstox के अंदर रेफरल के जरिए आप हर महीने अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं Refer &Earn के माध्यम से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है आप जितना चाहे उतना कमा सकते हैं
- सबसे पहले आपको Upstox ऐप को डाउनलोड करना होगा
- ऐप डाउनलोड होने के बाद उसमें स्टेप बाय स्टेप अपनी पूरी जानकारी भरकर अपना Upstox के अंदर अकाउंट बना लें।
- Upstox बनाने के बाद अंदर मेनू में Refer & Earn का ऑप्शन चुन लेना है उसके बाद आपको एक रेफरल लिंक मिल जायगा। उस लिंक को अपने दोस्तों या जानने वालों को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करें और जब भी कोई आपके रेफरल लिंक से Upstox में ज्वाइन करेगा और अपना अकाउंट बनाकर वेरीफाई कर लेगा तब आपको अच्छा बोनस मिलेगा।
- यह पैसा आपके Upstox अकाउंट में जमा होता है जिसे आप ट्रेडिंग के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते है
- Options Trading यदि आप Upstox से पैसे कमाना चाहते हैं तो Options Trading भी एक जबरदस्त तरीका हो सकता है Options Trading शेयर मार्केट में उपलब्ध होता है अगर हम ऑप्शन ट्रेडिंग का मतलब समझें तो कोई व्यक्ति यदि किसी वित्तीय Structure के बारे में गणना करता है और एक समय सीमा के भीतर एक निश्चित मूल्य पर शेयर को खरीदने व बेचने का अधिकार होता है उसे ऑप्शन्स ट्रेडिंग कहते हैं इसके अन्तर्गत दो प्रकार के ट्रेडिंग ऑप्शन होते हैं 1. कॉल ऑप्शन्स, 2. पुट ऑप्शन्स।
7. Upstox से पैसे कैसे निकालें?
Upstox से पैसे निकालने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा आइए जानते हैं -
- सबसे पहले आपको अपने Upstox अकाउंट में लॉगिन करें।
- अब मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब फंड्स पर क्लिक करना है
- अब आपको Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपको जितना अमाउंट निकालना है उतना अमाउंट लिखें।
- अब आपका जो बैंक अकाउंट है उसको चुनें।
- इसके बाद Submit पर टैब करें।
- अब आपका पैसा Successful Withdrawal हो चुका है।
इस तरह आप अपने Upstox ऐप से पैसे आसानी से निकाल सकते हैं।
8. Upstox से पैसे कैसे कमाएं इससे रिलेटेड वीडियो
9. निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने ये जाना की Upstox Se Paise Kaise Kamaye और Upstox से पैसे कमाने के लिए कौन कौन से तरीके होते हैं उन सभी तरीकों को हमने डिटेल में जानने की कोशिश करी। मैं आशा करता हूं कि आज की ये पोस्ट Upstox से पैसे कैसे कमाएं आपको बहुत पसंद आई होगी। आज की इस जानकारी को आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, फैमिली या किसी ऐसे व्यक्ति को जो सच में ट्रेडिंग या इस लेख में बताए गए तरीकों में से पैसे कमाना चाहता है तो उस तक ये पोस्ट को शेयर जरुर करें। और अगर आपको कोई भी कन्फ्यूजन इस पोस्ट से रिलेटेड तो कॉमेंट करने में बिल्कुल भी संकोच न करें मै आपको जरूर रिप्लाई करूंगा।
10. महत्वपूर्ण FAQ
Ans. अपस्टॉक्स में रोजाना पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे - इंट्रा- डे, Refer &Earn के जरिए ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप Upstox से रोजाना पैसे कमा सकते हैं।
Ans. Upstox एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है इसके अलावा आप यहां शेयर मार्केट, रेफर एंड अर्न, म्यूचुअल फंड आदि में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं Upstox इंडिया के सबसे बड़े ब्रोकरेजो में से एक है।
आज वर्तमान समय में Upstox सबसे कम प्राइज में बेहतर NSE, BSE और MCX के लिए भी सर्विस देता है।
Ans. Upstox भारत के अंदर पूरी तरह से लीगल है जो कि (SEBI) द्वारा विनियमित है।
Ans. अपस्टॉक्स का मालिक रघुनंदन गौरव, श्री निवास विश्वनाथ और रवि कुमार जी हैं।
Ans. आज भारत के अंदर Upstox से पैसे कमाना बहुत आसान है