Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? (ये रहे Secret प्लेटफॉर्म्स)

आज के इस आर्टिकल में Affiliate Marketing से जुड़ी सारी जानकारी आपसे मैं साझा करने वाला हूं इस पोस्ट के अंदर Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye, कैसे काम करती है, और कौन कौन से Best प्लेटफॉर्म्स हैं, कितना पैसा कमाया जा सकता है, इन सब बातों का वर्णन किया गया है।


Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

जब बात ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं इसकी आती है तो उसमें Affiliate Marketing का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने की श्रेणी में यह बहुत अहम भूमिका निभाता है क्योंकि Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत यूनिक और आसान तरीका है बस हमें Affiliate Marketing से पैसे कमाने का तरीका आना चाहिए यदि आप इन सभी तरीकों को समझकर सीख लेते हैं तो आप महीने के 20,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए कब कमाने लगेंगे ये आपको भी नहीं पता चलेगा।


आज देखा जाए तो ऐसे बहुत से लोग हैं जो महीने का लाखों कमा रहे हैं।

आज का ये लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।


(toc)


1.Affiliate Marketing क्या है?


दोस्तों Affiliate Marketing एक जरिया होता है उन लोगों के लिए जो घर बैठे इंटरनेट की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं यदि आप एक ब्लॉगर हैं, वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग करते हैं या फिर आपका कोई ऑनलाइन व्यापार है और या तो आप सोशल प्लेटफॉर्म पर कोई काम करते हैं तो आपने Affiliate Marketing का नाम जरूर सुना होगा और अगर आप Affiliate Marketing नही जानते हैं कि क्या होता है तो कोई बात नहीं चिंता मत करिए आज का ये लेख पूरा पढ़ते रहिए और आपको पता चल जाएगा कि Affiliate Marketing क्या होता है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं और यह कैसे काम करती है।


Affiliate Marketing Online कमाई करने का एक ऐसा माध्यम होता है जिसके अन्तर्गत व्यक्ति कोई भी अपनी ऑनलाइन साइट्स जैसे - Blog Website या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट कम्पनी के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन मार्केटिंग करके प्रमोट करता है और जब वह प्रोडक्ट बिकता है तब कंपनी उस व्यक्ति को कुछ न कुछ कमिशन यानी कि पैसे देती है यह कमिशन प्रोडक्ट की प्राइज पर निर्भर करता है कि वह प्रोडक्ट कैसा है


आज पूरी दुनिया में ऐसी बहुत सी ऑनलाइन कंपनियां हैं जो कि Affiliate Program चलाती हैं जिससे उनके अधिक से अधिक प्रोडक्ट्स की बिक्री हो सके इससे दोनों को प्रॉफिट होता है उस व्यक्ति का जो Affiliate Marketing के साथ जुड़कर काम करता है और उस कंपनी का जो Affiliate Program चलाती हैं इससे Affiliate Marketing करना बहुत आसान हो जाता है क्योंकि इसके माध्यम से हर एक व्यक्ति आज के समय में बड़ी आसानी से पैसे कमा सकता है।


2. Best Affiliate Programs की List


Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? (ये रहे Secret प्लेटफॉर्म्स)

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye (Top-10 Websites)

ये कुछ Best Affiliate Program हैं जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।


3. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye इससे रिलेटेड वीडियो




Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye


4. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?


Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Affiliate Program को Join करना होगा तो आइए निम्न Steps को फॉलो करें।


  • आपको सबसे पहले किसी Affiliate Program में Join करना है।

  • आप ऊपर दिए गए लिस्ट में से किसी भी एक Affiliate Program जैसे- Amazon, Flipkart, Click Bank आदि किसी कम्पनी में Join कर सकते हैं।
  • Affiliate Program Join करने से पहले आपको कोई एक Niche (विषय) का चयन करना जरूरी है जिससे आपको बाद में प्रोडक्ट ढूंडने में आसानी हो उस Niche से रिलेटेड प्रोडक्ट्स ऑटोमैटिक आपको स्क्रीन में दिख जाएंगे।
  • अब आपको कैटेगरी से रिलेटेड प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है For Example- यदि आप E-COMMERCE की Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपको PC, Laptop, Mobile, Printer आदि के प्रोडक्ट्स सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको Join हो जाने के बाद Affiliate Program में Affiliate Link मिल जाएगा उस प्रोडक्ट से संबंधित आपको भिन्न भिन्न प्लेटफॉर्म्स पर आपको शेयर करना होगा जैसे - Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp आदि।
  • अब आपके शेयर किए गए लिंक पर कोई व्यक्ति क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमिशन या पैसा मिलेगा यह कमिशन धनराशि आपके प्रोडक्ट पर निर्धारित होगी की वह प्रोडक्ट कैसा है और कितने रुपए का है।

जब आप ऊपर दिए हुए सभी Steps को फॉलो कर लेंगे तब जो मन में हर किसी व्यक्ति के चलता है कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye तो आप बड़े आराम से महीने के लाखों रुपए कमाना शुरू कर देंगे आज के समय में ऐसे बहुत से Blogger, Youtubers, Social media Influencer महीने के एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपए कमा रहे हैं बस आपको 6 महीने तक लगातार यह काम पूरी ईमानदारी से करना है फिर आप खुद देखेंगे 6 महीने बाद की आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने लग जाएंगे।


5. Affiliate Marketing करने के लिए Best Platforms


जानिए नीचे दी हुई तालिका में Affiliate Marketing करने के लिए Best Platforms -


S.No.

Affiliate Marketing करने के लिए Best Platforms


1.

Facebook Page बनाकर

2.

Instagram Reels बनाकर

3.

WhatsApp App

4.

YouTube App

5.

Telegram Group बनाकर

6.

X Twitter App से

7.

Blogging करें


#1. Facebook Page बनाकर


आपने फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे पेज देखे होंगे जिसके माध्यम से लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं फेसबुक पेज पर लोग तरह तरह के डिजाइन जो ट्रेंड्स में चल रहे होते हैं इसके अलावा Affiliate से जुड़े पोस्ट अपने Facebook Page पर डालते रहते हैं और उसमें अपना Affiliate Link भी डाल देते हैं जिसके माध्यम से लोग उस पोस्ट को पढ़ते हैं और उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो डायरेक्ट उस Affiliate Program वाली साइट पर Redirect हो जाते है और उन्हें यदि वह प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो वो खरीद लेते हैं इससे उस व्यक्ति को कमिशन यानी पैसे भी मिल जाता है

इस तरह आप आसानी से फेसबुक पेज बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

Note- ध्यान रहे आपकी पोस्ट आपके लगाए हुए Affiliate Program से रिलेटेड ही हो।


यह भी पढ़े 👉 फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं


#2. Instagram Reels बनाकर


आप चाहें तो Instagram Reels बनाकर Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमा सकते हैं आज के समय में Instagram Reels बनाना बहुत आसान हो जाता है और रील के वायरल होने की संभावना भी बहुत अधिक होती है आप को शायद नहीं पता कि Instagram Reels की मदद से Affiliate Marketing करके दिन का आप हजारों रुपए कमा सकते हैं इसमें बस आपको एक Instagram Account चाहिए बस और अपने Niche से रिलेटेड जो आपको प्रोडक्ट प्रमोट करना है वह सेलेक्ट कर लीजिए और आप फिर Affiliate Link को अपने Video Reels के Description में लगा दीजिए और उस प्रोडक्ट के बारे में थोड़ा सा प्रचार कर दीजिए अपने Reel में फिर देखिए आप धीरे धीरे लाखों रुपए कब कमाने लग जाएंगे आपको भी नहीं पता बस आपको पूरी ईमानदारी और लगन के साथ काम को करना होगा।

इस तरह आप Instagram Reels बनाकर Affiliate Marketing करके पैसे कमा पाएंगे।


Instagram Reels Kaise Banaye Click Here


#3. WhatsApp App


ये तो आप बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे कि Whatsapp App एक सोशल मीडिया ऐप है बस हमको इसे सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए Whatsapp में आप अपना Whatsapp App Channel बना सकते हैं इसके अंदर आप जितने मेंबर चाहें उतने मेंबर ज्वाइन कर सकते हैं कोई लिमिट नहीं है इसमें सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट की जानकारी शेयर करनी है और उसके फायदे बताना है और फिर नीचे आपको अपना प्रोडक्ट से रिलेटेड Affiliate Link Add करना है जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा फिर आपको Earning होगी।

इस तरह आप WhatsApp App से Affiliate Marketing करके पैसे कमा पाएंगे।


#4. YouTube App


अगर आप चाहे तो Youtube से भी Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आपको तो पता ही है आज के जमाने में YouTube पैसे कमाने का बहुत बड़ा केन्द्र है।

सबसे पहले आपको अपना एक YouTube Channel बनाना है और अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड अपने YouTube Channel की कैटेगरी (Niche) चुनना है फिर आपको YouTube Shorts Videos के Description में आपका Affiliate Link लगा देना है जितने ज्यादा आपके Short Video पर Views आएंगे उतनी ही ज्यादा Earning आप करेंगे।

इस तरह आप YouTube Channel बनाकर Affiliate Marketing करके पैसे कमाएंगे।


ये आर्टिकल आपके लिए बहुत जरूरी है👉 Click Here


#5. Telegram Group बनाकर


Telegram App भी देखा जाए आज के समय में पैसे कमाने का बहुत बड़ा साधन है Telegram App Affiliate Marketing करने के लिए बेस्ट है आपको बस Telegram App को Play Store से Download कर लेना है फिर आप धीरे धीरे अपने Group के मेंबर्स की संख्या बढ़ाए। टेलीग्राम मेंबर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अपने ही तरह और ग्रुप में आप ज्वाइन हो जाइए और उस ग्रुप में अपने टेलीग्राम ग्रुप का लिंक डालते रहें धीरे धीरे आपके link से आपके टेलीग्राम ग्रुप को लोग ज्वाइन करना शुरू कर देंगे। जब आपके टेलीग्राम ग्रुप की संख्या अच्छी खासी हो जाए तब आप अपने प्रोडक्ट्स से संबंधित उसमें जानकारी देना शुरू करिए और उस प्रोडक्ट्स से रिलेटेड फायदे बताइए जब व्यक्ति के फायदे बताएंगे तो लोग ऑटोमैटिक उस प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करेंगे उस ग्रुप में उस प्रोडक्ट से रिलेटेड Affiliate Link भी शेयर करिए जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तब आप पैसे कमाएंगे। एफिलिएट कमिशन के द्वारा और इस तरह आप टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से भी एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।


#6. X Twitter App से


आज के समय में देखा जाए तो ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स हैं जिनकी मदद से आप Affiliate Marketing करके दिन का हजारों रुपए कमा सकते हैं जिनमें एक है X Twitter ऐप। ये भी बहुत अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इस ऐप को लोग अपनी चीजों को शेयर करने के लिए करते हैं इसके माध्यम से भी आप इसमें अपनी ऑडियंस बना सकते हैं फिर आप इसमें अपने पोस्ट या ऑडियो, वीडियो के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं आप अपनी छोटी छोटी वीडियो बना लीजिए और शेयर करते रहिए पूरी ईमानदारी से और कुछ दिनों बाद आप अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

बस याद रहे अपना Affiliate Link जरूर डालना है।

#7. Blogging करें


अब मैं आपको बताऊं तो ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे आप Affiliate Marketing करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसमें आप अपने आर्टिकल के बीच बीच में कहीं भी अपने एफिलिएट लिंक लगा सकते हैं और जब कोई युजर आपके आर्टिकल को पढ़ेगा तो आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करेगा और वह प्रोडक्ट खरीदेगा तो आप बहुत अच्छी Earning करेंगे।

इस तरह Blogging से भी आप Affiliate Marketing करके आप पैसे कमा सकते हैं।


6. एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?


एफिलिएट मार्केटिंग की शुरआत करने के लिए आपको कुछ नीचे स्टेप्स बताए गए हैं इनको फॉलो करें।

  • आपको सबसे पहले अच्छे Product की Niche/Category चुनना है
  • Product Niche चुनने के बाद प्रोडक्ट्स का चयन करें।
  • फिर आप किसी भी कंपनी में Affiliate Program Join कर लीजिए।
  • Affiliate program join करने के बाद आपका एफिलिएट लिंक ले लीजिए।
  • एफिलिएट लिंक प्राप्त करने के बाद उसे अलग अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करना शुरू करें।
  • जब आप प्रोडक्ट प्रमोशन करना शुरू कर देंगे तब आपकी धीरे धीरे Sale भी शुरू हो जाएगी जिसकी मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना शुरू कर सकेंगे।

कुछ इस प्रकार आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते हैं।


7. Affiliate Marketing कैसे काम करती है? (Affiliate मॉडल)


दोस्तों अगर बात करें कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye तो आपको में बताऊं एफिलिएट मार्केटिंग में भी एफिलिएट मॉडल यानी प्रकार होते हैं जिससे हमें यह ज्ञात होता है कि यह काम कैसे करती है

तो आइए एक एक करके जानते हैं -

1.PPC(Per Pay Click): अगर बात करें PPC मॉडल की तो इसमें Per Click के हिसाब से पैसा मिलता है कहने का मतलब है जितने ज्यादा क्लिक इतनी ज्यादा कमाई।

2. PPL(Pay Per Lead): इस मॉडल में आपको Per Lead के हिसाब से पैसा दिया जाता है इसके द्वारा जब आप एफिलिएट वेबसाइट को लीड देते हैं तब वो Per Lead के हिसाब से आपको पेमेंट करती है।


3. PPS(Per Pay Sale): अब यदि बात करें हम PPS मॉडल की तो यह एफिलिएट मार्केटिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है क्योंकि इस मॉडल में Scam नही होता है इस एफिलिएट मॉडल में आपको Pay Per Sale मतलब हर सेल पर आपको पेमेंट किया जाता है।


4. Sitewide Commission: यह भी एफिलिएट मॉडल का जबरदस्त हिस्सा है यह कुछ इस प्रकार से काम करता है कि जब कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके साइट पर जाता है और जिस भी प्रोडक्ट एफिलिएट लिंक पर क्लिक करता है फिर बाद में वह उस प्रोडक्ट को ना लेकर कोई और प्रोडक्ट खरीद लेता है तो वह Sitewide Commission कहलाता है चूंकि वह व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से आया है तो उस बिके हुए प्रोडक्ट का कमिशन आपको मिलेगा।


5. One Time Commission: One time Commission: मॉडल का मतलब है जब कोई व्यक्ति आपके Link पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद लेता है तो उसका कमिशन आपको मिल जाता है कहने का मतलब है एक बार प्रोडक्ट बिका और उसका कमिशन आपको मिल गया इसे One Time Commission कहते हैं


6. Recurring Commission: यह मॉडल बेस्ट मॉडल की कैटेगरी में आता है

उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति कोई Hostinger का एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके 1साल की वैलिड तिथि के हिसाब से उस प्लान को खरीदा जब जब वह प्लान रिन्यू कराएगा उसका कमिशन आपको मिलेगा।

ये कुछ एफिलिएट मार्केटिंग के Affiliate मॉडल थे जिसे आपको समझना जरूरी था।


8. एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?


एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है इस बात का आंकलन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि Affiliate Marketing से पैसे कमाने की कोई सीमा निश्चित नहीं है अगर आप ये सोच रहें है कि मैं एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकता हूं तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी ईमानदारी और मेहनत से काम करते हैं और इस बात पर भी निर्भर करता है कि प्रोडक्ट कैसा है उसकी क्वालिटी और quantity कैसी है कहने का मतलब है आप जितनी मेहनत करते हैं उतना पैसा एफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते हैं अगर आप चाहें तो दिन के हजारों और महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं बस निर्भर करता है कि आप मेहनत कितनी करते है।


9. Affiliate Marketing में कितना कमिशन मिलता है?


एफिलिएट मार्केटिंग में कमिशन उस प्रोडक्ट की क्वालिटी और quantity पर निर्भर करती है कमिशन की दर सामान्य 5% से लेकर 50% तक हो सकती है लेकिन कुछ कंपनियों की कमिशन दर 5% से लेकर 20% तक हो सकती है अलग अलग कंपनियों कि कमिशन दर अलग अलग हो सकती है बस निर्भर करता है कि प्रोडक्ट क्या है और उसकी क्वालिटी और quantity क्या है।


10. Affiliate Marketing में पेमेंट कैसे प्राप्त करें?


एफिलिएट मार्केटिंग से पेमेंट प्राप्त करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


  • एफिलिएट मार्केटिंग से पेमेंट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको उस कंपनी के Terms & Conditions अच्छे से पढ़ना होगा। जिस कंपनी में आप एफिलिएट मार्केटिंग कर रहें हैं।


  • फिर वहां पर अच्छे से वो पॉइंट्स पढ़िए जहां पर Payments से रिलेटेड जानकारी दी हो।


  • फिर आपको अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाना है

  • लॉगिन हो जाने के बाद में आपने जो भी एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा earning करी है उसको ट्रैक कर लीजिए।

  • और कंपनी पेमेंट करने के लिए जिस भी गेटवे का प्रयोग करती है जैसे - PayPal, Bank transfer, cheque आदि क्योंकि अलग अलग कंपनियों के प्रॉसेस अलग अलग होते हैं इसलिए आपको सबसे पहले Terms & Conditions को फॉलो करके पेमेंट प्राप्त कर लेना है

इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग से बड़े आराम से पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं।


11. निष्कर्ष - Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye


दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye और इससे रिलेटेड जो जो आपके मन में सवाल आते हैं उन सभी पॉइंट्स को कवर करने की कोशिश करी एफिलिएट मार्केटिंग में ज्वाइन होने से लेकर Affiliate Marketing से पैसे कमाने तक पूरी जानकारी दी और हमने ये भी जाना की एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए Best Platform कौन कौन से होते हैं जिनकी मदद से हम एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए।

अब आपकी बारी है Affiliate Marketing Se Paise कमाने की यदि आप के मन में आज के इस आर्टिकल को लेकर या अन्य कोई प्रश्न हो तो बिना किसी संकोच के जरूर पूछिएगा और कॉमेंट करियेगा।


12. FAQ- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye


Q1. Affiliate Marketing से कितना पैसा मिलता है?

Ans. आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना बहुत आसान है यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग की अच्छे से समझते हैं और काम करना सीख लेते हैं और पूरी ईमानदारी और लगन से करते हैं तो महीने के 30,000 रुपए से लेकर लगभग 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं 


Q2. Affiliate Marketing में कमाई कैसे करें?

Ans. एफिलिएट मार्केटिंग में कमाई करने के लिए आपको ऊपर का लेख ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा यदि आप अच्छे से समझ लेटें हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग से आप कमाई जरूर कर पाएंगे।


Q3 Affiliate Marketing से Monthly कितना कमाया जा सकता है?

Ans. यह निर्भर करता है आपकी मेहनत पर यदि आप चाहे तो महीने का आप एक लाख रुपए भी कमा सकते हैं।


Q4. क्या हम मोबाइल के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं?

Ans. इसका जवाब है बिल्कुल आप मोबाइल के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।


Q5. क्या एफिलिएट मार्केटिंग में कोई नुकसान होता है?

Ans. अगर मै इसका उत्तर बताऊं तो हां है नुकसान यदि आप अच्छे से समझ कर और सीख कर नहीं करते हैं तो आपके समय की बरबादी होगी।


Q6. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

Ans. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए ऊपर का लेख आपको पूरा अच्छे से समझकर पढ़ना होगा तब जाकर आप समझ पाएंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं।


ये पोस्ट भी पढ़ें:



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!