दोस्तों आज तक हम लोग सिर्फ App किसी न किसी एक्टिविटी के लिए इस्तेमाल करते थे लेकिन आज तक हम लोगों को ये नहीं पता था कि हम साधारण लोग भी ऐप बनाकर पैसे कमा सकते हैं
तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग App Banakar Paise Kaise Kamaye ये जानने वाले हैं तो दोस्तों तैयार हो जाइए ये जानने के लिए की हम आम लोग ऐप न केवल बनाना बल्कि ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाएं ये भी जानने वाले हैं।
दोस्तों क्या आपको पता है कि जो ऐप हम लोग इस्तेमाल करते हैं उस ऐप से जिसने वह ऐप बनाया है उससे वह व्यक्ति बहुत सारा पैसा भी कमाता है।
तो दोस्तों आज मैं इस लेख में ऐसे कौन कौन से तरीके हैं जिनसे आप ऐप बनाकर पैसे कमा सकते हैं डिटेल में जानेंगे।
1. Mobile Apps क्या होते हैं?
सामान्य तौर पर हमारे द्वारा जो भी डिजाइन किए गए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जिन्हें किसी मोबाइल या टैबलेट में इंस्टॉल किया जाता है जो हमें मोबाइल या टैबलेट की Home Screen पर दिखाई पड़ती है उन्हें ही Mobile Apps कहा जाता है
इस प्रकार के Apps को मोबाइल के App का जो Purpose होता है उसके अनुसार ही डिजाइन किया जाता है
For Example- यदि हमें Mobile App में गेम खेलना है तो PUBG, Free Fire और यदि हमें ऑनलाइन खरीदारी करनी है तो Amazon App, Meesho App, Flipkart App आदि है
सामान्यत इस प्रकार के ऐप को बनाने के लिए कोडिंग की जरूरत पड़ती है जो की सीखने पड़ती है या इसके अलावा मार्केट में ऐसे बहुत से Tools आ गए हैं जिनकी मदद से आप कोडिंग Prompt को जनरेट कर सकते हैं जिनकी मदद से आप Apps बना सकते हैं
2. App बनाकर पैसे कैसे कमाए?
आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि App आखिर कहते किसे हैं और अब आपको मैं बताने वाला हूं कि App बनाकर पैसे कैसे कमाए मैं पहले ही आपको बता दूं कि App बनाना कोई कठिन काम नहीं है आप चाहे तो बड़ी आसानी से App बनाकर पैसे कमा सकते हैं आज वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिनकी मदद से आप App बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
नीचे कुछ प्लेटफार्म की लिस्ट दी गई है जिस पर आप क्लिक करके आप खुद से एंड्रॉयड एप बना सकते हैं और उस ऐप से पैसे कमा सकते हैं
इनमें से किसी भी प्लेटफार्म पर क्लिक करके आप आसानी से App बना सकते हैं बस आपको सिर्फ ऐप बनाने से पहले थोड़ा समझना पड़ेगा की प्लेटफार्म काम कैसे करता है इसके लिए आपको गूगल, यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो मिल जाएगी जिससे आप सीख कर App बना सकते हैं और App से पैसे कमाना भी शुरू कर देंगे!
Note - यदि आप App खुद नहीं बनाना चाहते हैं तो किसी App Developer से मदद ले सकते हैं!
3. App बनाकर पैसे कमाने के तरीके
ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप App बनाने के बाद पैसे कमा सकते हैं वे तरीके कौन-कौन से हैं चलिए जानते हैं
#1. Google Admob
जब आप App बना लेंगे तो आप Google Admob के माध्यम से पैसे भी कमा सकते है!
आपको मैं बताऊं तो जिस तरह Blogger अपनी खुद की वेबसाइट से कमाई करने के लिए गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेता है एड्स के लिए ठीक उसी प्रकार आप मोबाइल ऐप पर गूगल एडमॉब का इस्तेमाल Ads के लिए कर सकते हैं जिससे आप पैसे कमा सके!
Ads लगने के बाद Google Admob की मदद से आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे!
लेकिन अगर मैं आपको अपना पर्सनल व्यू दूं तो आपको Google Admob में ही अप्रूवल लेना चाहिए एड्स के लिए क्योंकि यह सबसे Secure प्लेटफार्म है क्योंकि गूगल आज पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और गूगल के ऊपर हर व्यक्ति आंख बंद करके भरोसा करता है
Note - आपके App के जितने ज्यादा एक्टिव यूजर होंगे आप उतनी ही अच्छी कमाई कर पाएंगे और Google Admob में अप्रूवल लेने में भी सहायता मिलेगी!
#2. Affiliate Marketing
यदि आपके पास अपना खुद का App है तो एफिलिएट मार्केटिंग भी बहुत अच्छा ऑप्शन है
आपको बस इतना करना है कि आप अपने App की कैटेगरी के अनुसार किसी कंपनी के एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कर लीजिए और उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने खुद के App से प्रमोट करें
बस आपको उस कंपनी के एफिलिएट लिंक को अपने App पर कहीं भी लगा देना है अब जब कोई भी यूजर आपके App पर आएगा और उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करेगा और प्रोडक्ट खरीद लेगा तो उसके बदले आपको अच्छा कमीशन मिलेगा!
Note - आपके मोबाइल ऐप पर जितने ज्यादा एक्टिव यूजर होंगे आप उतनी ही अच्छी कमाई कर पाएंगे!
और भी अच्छे से एफिलिएट मार्केटिंग को समझने के लिए और पैसे कमाने के लिए यहां Click Here पर क्लिक करें!
#3. Sponsorships
Mobile App से पैसे कमाने के लिए स्पॉन्सरशिप भी बहुत अच्छा माध्यम हो सकता है यदि आपके पास Mobile App है तो आप मार्केट में ऑनलाइन किसी भी कंपनी के ब्रांड प्रमोशन के लिए स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं
आपको बस इतना करना है उस ब्रांड स्पॉन्सरशिप पोस्ट को अपने App के Home Page या फिर App में कहीं भी लगा दीजिए और अपने App के पापुलैरिटी के हिसाब से आप कंपनी से पैसे चार्ज कर सकते हैं
आपके Mobile App पर जितने ज्यादा एक्टिव यूजर होंगे आप उतनी ही अच्छी कमाई कर पाएंगे और उतने ही बड़े ब्रांड का स्पॉन्सरशिप भी आपको मिलेगा!
#4. Paid Apps से
यदि आप चाहे तो आप अपने App को Paid कर सकते हैं इसका मतलब है इसके लिए आपको अपने App को Play Store पर रखना होगा और इसके अलावा एक और प्लेटफार्म है जिसका नाम App Store है इन दोनों जगह पर अपने App को रख दीजिए और जब-जब आपका App Download होगा तब तब आपकी कमाई होगी कमाई का कुछ हिस्सा Play Store या App Store खुद रखेगा और कुछ आपको मिलेगा
ध्यान रहे यदि आपका App Education या Tech से रिलेटेड है तो आपकी थोड़ी अच्छी कमाई होती है!
#5. Premium Subscriptions
शायद आपको पता होगा या फिर आपने देखा भी होगा कि कुछ Apps ऐसे होते हैं जिनमें एडवांस फीचर होते हैं जिनको हम खरीदते हैं मतलब App को Use करने के लिए हमें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और इससे App के Owner को अच्छी कमाई होती है
यदि आप चाहे तो अपने App में Subscription फीचर लगा सकते हैं और सब्सक्रिप्शन की प्राइस को अपने हिसाब से रख सकते हैं ध्यान रहे शुरुआत में सब्सक्रिप्शन प्राइस कम ही रखें!
Note - याद रहे यूजर आपके सब्सक्रिप्शन को तभी खरीदेगा जब आप अपने App में कुछ दमदार कंटेंट प्रोवाइड करेंगे!
#6. प्रमोशन करें
यदि मैं आपको बताऊं तो आप अपने App के माध्यम से प्रमोशन करके भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं
आज वर्तमान समय में आपको तो पता ही है की मार्केट में हर एक फील्ड में कितना Competition है तो आप कहीं ना कहीं उसे चीज का फायदा उठा करके आपसे जो छोटे App डेवलपर हैं जो अभी नया-नया App बनाए हैं वह लोग कहीं ना कहीं किसी न किसी बड़े क्रिएटर के पास जाते हैं अपने App का प्रमोशन करवाने के लिए तो आप उनके App का प्रमोशन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं
यह जरिया भी आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है कि आप किसी अपने Niche से रिलेटेड किसी App का प्रमोशन करें और उससे अच्छा पैसा कमाए
4. निष्कर्ष - App बनाकर पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने यह जाना कि आप App बनाकर पैसे कैसे कमाए और साथ ही साथ यह भी जानने की कोशिश करी की किस तरीके से App बनाने के बाद ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप App बनाकर पैसे कमा सकते हैं और उसके साथ यह भी जाना की App बनाने के लिए हमें ऐसे कौन-कौन से प्लेटफार्म की आवश्यकता पड़ती है वह भी मैंने ऊपर के लेख में बताया?!
अब आपकी बारी है इसलिए आज के लेख को को अच्छे से पढ़कर उसको समझ कर अपने जीवन में इंप्लीमेंट करें और अपना खुद का ऐप बनाएं और उसको अच्छे से प्रमोशन करें और धीरे-धीरे अपने App की पापुलैरिटी को बढ़ाएं जिससे भविष्य में उस ऐप से आप अच्छा खासा पैसा कमा सके!
तो दोस्तों यदि आपको इस लेख से जुड़ी कोई भी क्वेरी अगर आपको होती है तो मैं आशा करता हूं कि आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछेंगे और मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा मैं आशा करता हूं कि आज का यह लेख की App बनाकर पैसे कैसे कमाए आपको जरूर पसंद आया होगा!
5. FAQ - App बनाकर पैसे कैसे कमाए
And. जी हां बिल्कुल फ्री में भी App बनाया जा सकता है इसके लिए बस आपको कोडिंग आनी जरूरी है लेकिन आज वर्तमान समय में यदि आपको कोडिंग नहीं आती है तो ऐसे बहुत से टूल आ गए हैं मार्केट में जिनकी मदद से आप कोडिंग प्रॉन्प्ट को जनरेट कर सकते हैं और फ्री में App बना सकते हैं
Ans. अपना खुद का ऐप बनाने में कोई कंफर्म खर्च नहीं बताया जा सकता है क्योंकि यह निर्भर करता है आपके App की गुणवत्ता, डिजाइन, फीचर, कैटिगरी App का खर्च इन्हीं पर आधारित है
And. अप से कमाई करने के बहुत सारे तरीके हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं! -
And. आज के समय में गूगल प्ले का लगभग 15% से 20% तक कमीशन होता है
And. देखिए यह निर्भर करता है कि ऐप बनाने वाले के अंदर हुनर कितना है यह निर्भर करता है कि App की डिजाइन क्या है App की गुणवत्ता क्या है App की Niche किस तरीके की है फिर भी सामान्य तौर पर तीन से चार महीने का समय एक ऐप को बनाने में लग जाता है!
And. सामान्य तौर पर देखा जाए तो ऐसे मार्केट में बहुत से ऐप है जिनके माध्यम से आप वास्तव में पैसे कमा सकते हैं लेकिन जो बहुत पॉपुलर ऐप हैं जिनसे आप एक समय बाद बहुत अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं वह हैं YouTube, Instagram, Facebook, Swagbucks आदि!
And. अगर मैं आपको बताऊं आज वर्तमान समय में दुनिया के अंदर ऐसे बहुत से अप हैं जो बहुत पॉप्युलर है लेकिन उनमें से कुछ अप यह रहे Facebook, Instagram, YouTube आदि