Link Share करके पैसे कैसे कमाए - जानिए 7 जबरदस्त और Secret तरीके

Link Share करके पैसे कैसे कमाए - जानिए 7 जबरदस्त और Secret तरीके

Link Share करके पैसे कैसे कमाए


दोस्तों आज वर्तमान समय में पैसे कमाने के बहुत सारे इंटरनेट पर संसाधन उपलब्ध हैं और यदि आप भी इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो Link Share करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Link Share करके पैसे कैसे कमाए यह जानने वाले हैं और लिंक शेयर करके ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं पैसे कमाने के वह भी डिटेल में जानेंगे


आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन है और अधिकतर लोग अपने मोबाइल फोन से ही पैसे कमाने की सोचते हैं! 


दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए उनके प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करना होता है और उससे पैसे कमाते हैं 


अगर आप नहीं जानते की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं - तो इस पोस्ट को आपको जरूर पढ़नी चाहिए Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye


ठीक उसी प्रकार इंटरनेट पर आप लिंक को शेयर करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो दोस्तों चलिए डिटेल में समझते हैं कि Link Share क्या है और Link Share करके पैसे कैसे कमा सकते हैं


(toc)



Link Share क्या है?


Link एक तरीके का Url होता है जिसे हम और लोगों तक शेयर कर सकते हैं !


उदाहरण के लिए आपके किसी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट का Link, किसी App का लिंक, किसी वेबसाइट का लिंक आदि इन सभी तरीकों के लिंक को जब हम किसी और लोगों को शेयर करते हैं तब इसे Link Share कहा जाता है!


इन सभी लिंक को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने के बहुत सारे सोशल प्लेटफॉर्म हो सकते हैं जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, ट्विटर, टेक्स्ट मैसेज इत्यादि!


आप लिंक को शेयर करके पैसे भी कमा सकते हैं वह भी जानेंगे कैसे लिंक को शेयर करके पैसे कैसे कमाए उसके लिए यह लेख पूरा पढ़ते रहिए।



Link Share करके पैसे कैसे कमाए - (तरीके)


Link Share करके पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे जो लिस्ट नीचे कुछ इस प्रकार है


S.no.

Link Share करके पैसे कमाने के तरीके

1.

Affiliate Marketing Join करके

2.

खुद की वेबसाइट के लिंक को Promote करें

3.

Refer & Earn करें

4.

Sponsor Post  से

5.

Link Shortener करके

6.

न्यूज़ शेयर करे

7.

Ebook बनाएं


1. Affiliate Marketing Join करके


यदि आपको पता होगा तो Affiliate Marketing में जो काम होता है वह Link Share करना ही होता है Link मतलब url यह url किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोडक्ट या सर्विसेज से रिलेटेड हो सकता है!


यदि आपको Link Share करके पैसे कमाना है तो आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम वाली कंपनी को ज्वाइन करना होगा और एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज का एफिलिएट लिंक मिलेगा जिसे आप शेयर करके पैसे कमा सकते हैं!


Best Affiliate प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी कुछ इस प्रकार हैं -

  • Amazon Affiliate Program
  • Flipkart
  • Hostinger
  • Big Rock
  • GoDaddy
  • Click Bank


इनमें से किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम चलने वाली कंपनी को आप ज्वाइन करके उनके लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं

Note - लिंक को शेयर करने के लिए आप सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • WhatsApp
  • Telegram
  • Tweeter
  • YouTube
  • Facebook Page


ऐसे और भी बहुत सारे सोशल प्लेटफॉर्म हैं जिन पर लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट या सर्विसेज खरीदेगा उससे आपको कमीशन मिलेगा और आप पैसे कमाएंगे।


2. खुद की वेबसाइट के Link को प्रमोट करें


यदि आपकी कोई खुद की वेबसाइट है तो आप अपनी खुद की वेबसाइट को अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं जैसे YouTube, Instagram, WhatsApp, Tweeter, Telegram Group, Facebook इत्यादि और यदि इन सोशल प्लेटफॉर्म पर यदि आपका पहले से कोई प्लेटफॉर्म है जिस पर आप पहले से कम कर रहे हैं और आपके अच्छे खास से फॉलोअर हैं तो आपके लिए यह बहुत सुविधाजनक हो जाएगा आप इंस्टेंट अपनी वेबसाइट के लिंक को शेयर करके पैसे कमाना शुरू कर देंगे!


इन सोशल प्लेटफॉर्म की मदद से आप खुद की वेबसाइट के लिंक को प्रमोट कर सकते हैं और अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं अगर आप चाहे तो यहां से आप अपनी खुद की वेबसाइट के लिंक को शेयर करके आप महीने के लाखों रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं!


3. Refer & Earn करें


आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Make Money Online या फिर ऐसे भी App मिल जाएंगे जिन्हें आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं इसमें से आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट भी मिल जाएगी जैसे - Upstox, Phone pay,  ySense, Meesho, Grows app आदि इनमें रजिस्टर करके आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मिल जाएगा उस लिंक को कॉपी करके आप अपने जानने वाले या सोशल मीडिया के माध्यम से लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं या भी बहुत आसान तरीका है जिससे आप अपने कमाए हुए पैसों को डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर पाएंगे।


4. Sponsor Post से


आज के समय में आपको Sponsor Post के बारे में तो पता ही होगा अगर आप चाहे तो स्पॉन्सर पोस्ट से भी लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं वर्तमान समय में जो बड़े-बड़े क्रिएटर होते हैं वे लोग सिर्फ स्पॉन्सर पोस्ट से ही लाखों रुपए कमाते हैं।


यदि आपकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी Following है तो आप स्पॉन्सर पोस्ट से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको कुछ नहीं करना होता है जो बड़ी-बड़ी कंपनी होती हैं उनको बस इंटरनेट पर सर्च करना है या कभी-कभी ऐसी ऐसा भी होता है कंपनी आपको खुद सोशल मीडिया के माध्यम से आपको Mail से कांटेक्ट करती हैं और स्पॉन्सरशिप के लिए Approach करती हैं और यदि आपके सोशल प्लेटफॉर्म पर अच्छे फॉलोअर्स हैं तो आपको Deal भी अच्छी देते हैं बस आपको उनके सर्विसेज या प्रोडक्ट के लिंक को अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होता है और आप Sponsor Post से Link Share करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमाते हैं!


5. Link Shortener करके


आज वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे टूल्स मार्केट में आ गए हैं जो बिल्कुल फ्री हैं उनकी मदद से आप किसी भी लिंक को शॉर्ट कर सकते हैं और उसके बाद लिंक को शार्ट करके भिन्न-भिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर आप अपने शॉर्ट यूआरएल को शेयर कर सकते हैं और कोई भी व्यक्ति आपके Link पर क्लिक करके प्रोडक्ट या सर्विसेज को परचेज है तो उसके बदले आपको अच्छा कमीशन मिलता है।


इस तरहआप Link Shortener से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं!


6. न्यूज़ शेयर करें


आज लोग न्यूज़ को न्यूज़ पेपर में कम बल्कि ऑनलाइन न्यूज़ को पढ़ना अब धीरे-धीरे ज्यादा पसंद करने लगे हैं


 इसलिए आप यदि चाहे तो ऐसे बहुत सारे न्यूज़ ऐप्स आपको मिल जाएंगे जिसके अंतर्गत न्यूज़ पढ़ने के बदले आपको पैसा मिल जाता है और साथ ही साथ न्यूज ऐप में Share का ऑप्शन भी मिल जाता है जब आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपको एक लिंक मिल जाएगा उसको कॉपी करके अपने दोस्तों, जानने वाले या किसी और लोगों को जिनको न्यूज़ पढ़ना पसंद है उनको आप शेयर कर सकते हैं इससे आपकी अच्छी कमाई होगी!


इस तरह आप न्यूज़ शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं


7. Ebook बनाएं


आज के समय में ऑनलाइन का प्रचलन इतनी तेजी से Grow हो रहा है कि आज लोग ऑफलाइन बुक खरीदने से ज्यादा ऑनलाइन Ebook लेते हैं पढ़ने के लिए अगर आप Ebook लिखने में Interested है तो आप Ebook लिखकर उसे ऑनलाइन सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं यदि आपकी Ebook High Quality और पढ़ने में जबरदस्त हुई तो लोग पसंद करेंगे आपकी बुक को खरीदना और आपकी बुक को लोग खरीद कर उसे और जरूरतमंद लोगों तक शेयर भी करेंगे जिससे आपकी अच्छी कमाई शुरू हो जाएगी।


आप अपने Ebook का प्राइस खुद सेट कर सकते हैं इसके अलावा आप अमेजॉन पर भी अपनी Ebook को प्रमोट कर सकते हैं उस बुक पर जो भी व्यक्ति क्लिक करके खरीदेगा इससे सीधे आपकी कमाई होगी।


इस तरह आप Ebook बनाकर भी उसके Link को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं और इससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।


यूट्यूब में लिंक से पैसे कैसे कमाए?


आज वर्तमान समय में यूट्यूब में लिंक से पैसे कमाने का बहुत जबरदस्त तरीका है अगर आप चाहे तो अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना करके और किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी के एफिलिएट लिंक को कॉपी करके आप अपने यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में या फिर अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में उस लिंक को शेयर कर देते हैं तो कोई भी यूजर आपके शेयर करे हुए एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो उससे आपकी कमाई होगी। यह बहुत ही अच्छा तरीका है यूट्यूब में लिंक शेयर करके पैसे कमाने का अगर आप चाहे तो यूट्यूब का प्रयोग कर सकते हैं लिंक से पैसे कमाने के लिए यह बहुत ही अच्छा तरीका है।


निष्कर्ष - Link Share करके पैसे कैसे कमाए


आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना की Link Share करके पैसे कैसे कमाए और उसके साथ-साथ ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिससे हम लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं सभी को आज हमने डिटेल में जानने की कोशिश करी बस आपको जो भी काम करना है एकदम इमानदारी से और थोड़ा समय देकर के करना है जो भी आपका काम रहेगा वह एकदम क्वालिटी वाइस होना चाहिए जिससे आप लिंक शेयर करके पैसे कमा सकें मैंने अपने जीवन में थोड़ा बहुत जो भी अनुभव किया है वह मैं आपको अपने आर्टिकल्स में बताने की कोशिश करता रहता हूं बस आपका काम इतना है की चीजों को समझ करके आपको उसमें इंप्लीमेंट करना है और काम को आगे बढ़ाना है!


यदि आपको मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स में कोई प्रश्न अगर आपको पूछना है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बेझिझक आप पूछ सकते हैं मैं आपको अपडेट जरूर दूंगा


FAQ 


Q1. लिंक शेयर करके पैसा कैसे कमाए?

Ans. लिंक शेयर करके पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं यह ठीक उस तरीके से काम करता है जैसे एफिलिएट मार्केटिंग में हम किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक भिन्न-भिन्न प्लेटफार्म पर शेयर करके पैसा कमाते हैं या Refer & Earn से रिलेटेड जो Apps होते हैं या वेबसाइट होते हैं उससे हम लिंक शेयर करके पैसा कमाते हैं ठीक उसी तरीके से हम किसी भी पैसा कमाने वाले Apps या वेबसाइट में लिंक को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं यदि और अच्छे से जानना है तो आपके ऊपर के आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़ना होगा!


Q2. क्या मैं लिंक को पोस्ट करके पैसे कमा सकता हूं?


Ans. जी हां बिल्कुल आप लिंक को पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं इसके बहुत सारे उदाहरण हो सकते हैं जैसे किसी भी स्पॉन्सरशिप पोस्ट के लिंक को अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करना या फिर आपकी कोई वेबसाइट है तो किसी भी पैसा कमाने वाले Apps के लिंक को अपनी वेबसाइट पर शेयर करके पैसे कमाना इत्यादि!


Q3. लिंक को शेयर करके कितना पैसा कमा सकते हैं?


Ans. लिंक को शेयर करके हम महीने के ₹5000 से लेकर के ₹200000 तक आराम से कमा सकते हैं यह निर्भर करता है कि आप मेहनत कितना करते हैं


Q4. क्या सोशल मीडिया Apps के माध्यम से लिंक को शेयर कर सकते हैं?


Ans. जी हां बिल्कुल आप सोशल मीडिया Apps के माध्यम से अपने लिंक को शेयर कर सकते हैं यह बहुत मुख्य Sourse है आपको लिंक शेयर करके पैसे कमाने का!

Q5. क्या सच में लिंग को शेयर करके पैसे कमाए जा सकता है

Ans. जी हां बिल्कुल लिंक को शेयर करके पैसा कमाया जा सकता है भिन्न-भिन्न प्लेटफार्म पर आप जैसे ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर टेलीग्राम इत्यादि इन पर आप अपना लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं!


यह भी पोस्ट पढ़ें:



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!