My11 circle Se Paise Kaise Kamaye - जानिए कमाने के Best तरीके

दोस्तों आज के इस लेख में हम बताने वाले हैं कि My11 Circle Se Paise Kaise Kamaye अगर बात करें My11 Circle की तो यह एक Online Gaming Platform है जहां पर आप Gaming से जुड़े फुटबाॅल, क्रिकेट व अन्य सभी खेलों को खेलकर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं । यहां पर Real life में Players को सेलेक्ट करके आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं।


और अगर आप को My11 Circle App के बारे में नहीं पता तो यह लेख पूरा पढ़ते रहिए आपको My11 Circle App से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।


यह एक Online Fantasy Platform है जहां पर आपको भिन्न भिन्न प्रकार के स्पोर्ट्स की कैटेगरी में अपनी खुद की टीम बनाकर अच्छे और बड़े बड़े प्राइज जीत कर पैसे कमा सकते हैं।


यहां पर आप टीम बनाने के अलावा भी ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप My11 Circle में आप पैसे कमा सकते हैं ह एक भारतीय Gaming Company के अन्तर्गत लॉन्च किया हुआ ऐप है जो कि 2019 में लॉन्च हुआ था।


My11 circle Se Paise Kaise Kamaye - जानिए कमाने के Best तरीके
My11 circle Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख को पूरा पढ़ते रहिए My11 Circle App से और कौन कौन से तरीके हैं पैसे कमाने के सभी की जानकारी आपको मिलेगी।


(toc)


1.My11 Circle App क्या है?


My11 Circle App एक Online Fantasy Platform है जो बिल्कुल 100% Secure (लीगल) है


इस ऐप को Play Games24*7 Pvt.Ltd जैसी कम्पनी द्वारा बनाया गया हैं। जिसे (2019) में लॉन्च किया गया था जिसके अंदर बहुत सारे ऑनलाइन कॉन्टेस्ट होते रहते है उन कॉन्टेस्ट में आप भाग लेकर बहुत सारे प्राइज जीत सकते हैं जैसे - Smartphone, Bikes आदि समय समय पर प्राइजेस अपडेट होते रहते हैं। यदि आपने ध्यान दिया होगा तो आपने देखा होगा इस ऐप के विज्ञापन में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान खुद सौरव गांगुली नजर आते हैं और My11 Circle App से पैसे कमाने की बात करते हैं


इस ऐप को आप आसानी से Play Store से Download कर सकते हैं।


2. My11 Circle App में अकाउंट कैसे बनाएं?


My11 Circle App में अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


  • सबसे पहले आपको अपने Play Store से My11 Circle App को Download करना होगा।
  • अब डाउनलोड हो जाने के बाद इस ऐप को खोलिए।
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें OTP Clarification के लिए
  • अब आपको अपनी(DOB) उम्र लिखनी है।
  • फिर Continue पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल पर आए हुए ओटीपी नंबर को वेरीफाई करें।
  • इन सभी स्टेप्स को खतम करने के बाद अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक आसानी से बन चुका है।

3. My11 Circle से पैसे कैसे कमाएं?


My11 Circle App एक Online Fantasy Platform है और इससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिन्हें आपको जानना जरूरी है यदि आप My11 Circle App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं नीचे कौन कौन से तरीके है My11 Circle से जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।


4. My11 Circle App से पैसे कमाने के तरीके


S.No.
पैसे कमाने के तरीके
1.
टीम बनाकर
2. 
Refer & Earn के माध्यम से
3.
Team Suggestion के द्वारा
4. 
जानकारी देकर

#1.टीम बनाकर


My11 Circle App में आप अपनी खुद की टीम बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं इसके अन्तर्गत समय समय पर बहुत सारे Online Contest चलते रहते हैं आप इसके अंदर क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबॉल, कबड्डी आदि की टीम बना सकते हैं और कॉन्टेस्ट के अनुसार आपको इसमें प्राइजेस मिलते हैं।


यदि आप टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं और अगर आपको कॉन्टेस्ट की अच्छी जानकारी है तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसलिए आपको शुरुआत में थोड़ा सीखने पर फोकस करना है।


तो आइए जानते हैं स्टेप वाइज की My11 Circle App में टीम बनाकर कैसे पैसे कमा सकते हैं।


  • सबसे पहले अपना My11 Circle App को खोलिए।
  • फिर उसके बाद स्पोर्ट्स कैटेगरी को चुनें।
  • अब आपको होने वाले Matches की सूची दिखाई देगी फिर आप जिस मैच में अपनी टीम बनाना चाहते हैं उसका चुनाव करें।
  • आपको अपने 11 खिलाड़ियों को चुन लेना है और उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है
  • अब आपको एक कप्तान और एक वाइज कप्तान को सेलेक्ट करना है
  • फिर Save Team पर क्लिक कर देना है।

कुछ इस प्रकार से आप अपनी My11 Circle App पर अपनी टीम बना सकते हैं। और My11 Circle App से टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।


ध्यान दें 👉 टीम बनाने से पहले आपको अपने मोबाइल की लोकेशन को ऑन रखना है और आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए।




#2. Refer & Earn के माध्यम से


Refer & Earn का फीचर My11 Circle App में कमाई करने का बहुत जबरदस्त तरीका है इससे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों या जाननेवालों को इनवाइट करके अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।


My11 Circle App में बहुत सारे यूजर्स ऐसे हैं जो Refer & Earn करके कमाई करते हैं। यह कोई में मेहनत का काम नहीं है इसमें टीम बनाने के साथ साथ Refer करके भी आप बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते हैं।


यदि आप चाहें तो WhatsApp, Telegram, Tweeter पर अपने रेफरल लिंक को शेयर करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं


इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको इस ऐप को खोलना है।
  • अब आपको नीचे Refer & Earn का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Invite Via Whatsapp को चुनना है और आप चाहें तो और भी सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
  • अब आपके रेफरल लिंक को शेयर करना है।
  • अब आपके रेफरल लिंक के माध्यम जो भी कोई Sign-up करेगा उसका कमिशन आपको मिलेगा।
नोट - रेफर करने से पहले गाइडलाइंस को जरूर पढ़ें।

#3. Team Suggestion के द्वारा


आज My11 Circle App पर ऐसे बहुत सारे इस पर खेलने वाले Expert मिल जाएंगे जो इस ऐप के अंदर टीम बनाकर पहले से बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं उनकी टीमें बहुत अच्छा खेल रही होती है वे लोग दूसरे अन्य लोगों को इस सजेस्ट करके पैसे कमाते हैं।


जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि आपको यदि इस ऐप से पैसे कमाने हैं तो आपको पहले थोड़ा सीखना पड़ेगा सीखने के बाद आप कुछ इस प्रकार टिप्स देकर भी पैसे कमा सकते हैं।


जब आप इस ऐप के अंदर टीम बनाने में माहिर हो जाएंगे और आपकी टीमें अच्छा परफॉर्म करने लगेंगी तो आप YouTube पर खुद का चैनल बनाकर उसपर सुझाव दे सकते हैं इसके अलावा भी Instagram, Tweeter इत्यादि पर भी सुझाव दे सकते हैं। और My11 Circle App से पैसे कमा सकते हैं।


यदि आप प्रेडिक्शन के बारे में अच्छा ज्ञान रखते हैं तो भी आप My11 Circle App से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


#4. जानकारी देकर


यदि आप ये सोच रहे रहें है कि My11 Circle App Se Paise Kaise Kamaye तो My11 Circle App में आप जानकारी देकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं शुरआत में यूजर्स ऐसे होते हैं जिनको पर खेलना नहीं आता है तो वे लोग YouTube, Google, Bing इत्यादि जैसे प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी लेने जाते हैं तो आप इन प्लेटफॉर्म पर Monetization और Sponsorship के माध्यम से भी पैसे कमा सकते सकते हैं


ये भी पढ़े👉 YouTube Channel Kaise Banate Hai

5. My11 Circle App से पैसे कैसे निकालें?


My11 Circle App से पैसे निकालने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है।


  • सबसे पहले My11 Circle App को ओपन करे।
  • अब आपको “Three Dots” पर क्लिक करना है और Withdrawal वाले ऑप्शन पर जाना है।
  • अब आपको अपना अमाउंट दर्ज करना है।
  • फिर आपको अपना पेमेंट मैथड चुनना है।
  • अब आपको Withdrawal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी सफलतापूर्वक धनराशि Withdrawal हो जायेगी।
इस तरह आप आसानी से My11 Circle App से पैसे निकाल सकते हैं।


6. निष्कर्ष - My11 Circle App Se Paise Kaise Kamaye


आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि My11 Circle Se Paise Kaise Kamaye और साथ ही साथ अपना My11 Circle App Me Account Kaise Banaye इसके अलावा ये भी जाना कि हम My11 Circle App Se Paise Kaise Nikale इन सभी महत्वपूर्ण सवालों की जानकारी आप को दी और इसके साथ साथ My11 Circle App Se Paise Kamane Ke Tarike कौन कौन से हो सकते है ये भी जानने की कोशिश करी।


अब आपकी बारी है इस लेख को अच्छे से पढ़कर और समझकर My11 Circle App से पैसे कमाना शुरू करें। क्योंकि आपकी Growth हमारी उपलब्धि है। तो सोचिए मत शुरू करिए।


और यदि इस लेख से संबंधित कोई सवाल हो तो मुझे कॉमेंट जरूर करें नीचे कॉमेंट बॉक्स में मैं जवाब जरूर दूंगा।


7. FAQ - My11 Circle से सबंधित सवालों के जवाब


Q1. My11 circle क्या सच में पैसा देता है?

Ans. जी बिल्कुल My11 circle सच में पैसा देता है यदि आप दिए गए गाइडलाइन के अनुसार अच्छे से खेलते है तो आप बिल्कुल पैसे कमाते हैं।


Q2. My11 Circle से कमाई कैसे करे?

Ans. My11 Circle से कमाई करने के लिए आपको पहले इस ऐप को समझना पड़ेगा और सीखना पड़ेगा जब आप सीख जाते हैं तब आप अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।


Q3. क्या My11 Circle में टीम बनाने के लिए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी होना जरूरी है?

Ans. जी बिल्कुल अगर आपको अच्छी टीम बनानी है तो आपको खिलाड़ियों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है जिससे आप अच्छी टीम बनाकर पैसे कमा सके।


Q4. क्या My11Circle में टीम बनाने के लिए पैसे लगते हैं?

Ans. जी बिल्कुल अगर आप विनिंग कॉन्टेस्ट में टीम बनाना चाहते हैं तो आपको एंट्री फीस देना जरूरी है My11 Circle गाइडलाइंस के अनुसार।


Q5. क्या My11 Circle में रेफरल प्रोग्राम उपलब्ध है?

Ans. जी हां My11 Circle में रेफरल प्रोग्राम उपलब्ध है।


और पैसे कमाने है तो ये भी पढ़ें:



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!