दोस्तों आज का आर्टिकल आप लोगों के लिए बहुत ही Important होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए इसके साथ-साथ ऐसे कौन से तरीके हैं जिनसे आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं और हम आपको उन तरीकों के अलावा भी ऐसे कौन से App हैं जिनसे आप Refer and Earn करके सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं वह भी बताएंगे तो आप इस लेख को पूरा पढ़ते रहिए और आपकी Refer and Earn से पैसे कमाने की भूख बढ़ती जाएगी।
1. Refer And Earn क्या है?
Refer And Earn के अंतर्गत आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, अपने जानने वालों या फिर आपकी सोशल मीडिया पर अच्छी Fan Following है तो आप किसी भी पैसा कमाने वाले ऐप या वेबसाइट में जाकर रेफर एंड अर्न के ऑप्शन में जाकर Referral Code को कॉपी करके शेयर करना होता है उसी को Refer And Earn कहा जाता है।
रेफर एंड अर्न ठीक उसी तरह काम करता है जैसे एफिलिएट मार्केटिंग काम करता है रेफर एंड अर्न प्रोग्राम में किसी भी लिंक को शेयर करके पैसा कमाया जाता है आज पैसा कमाने वाले Apps, Websites में 80% आपको रेफर एंड अर्न से पैसा कमाने का ऑप्शन मिल जाएगा।
अगर मैं आपको बताऊं तो रेफर एंड अर्न करके आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं इसमें पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं होती है आप फ्री में रेफर एंड अर्न कर सकते हैं।
2. Refer And Earn से पैसे कमाने के तरीके
देखिए Refer And Earn से पैसे कमाने के तरीके लगभग हर Website और पैसे कमाने वाले Apps में सामान्य रूप से सामान ही होते हैं हम किसी भी Website या App के अंदर जब जाते हैं तो हमें Refer and Earn ऑप्शन अलग से मिल जाता है बस हमको उस लिंक को कॉपी करके अलग-अलग जगह पर शेयर करना होता है और जब लोग उस रेफरल कोड पर क्लिक करते हैं और उसका उपयोग करते हैं तो इससे आपकी कमाई होती है
तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से Apps और Websites हैं जिनसे आप Refer And Earn करके पैसे कमाते हैं।
1. Google Pay App
Google Pay App एक तरीके का ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट Method है जिसके माध्यम से आप सभी प्रकार के ऑनलाइन Transaction बड़े आराम से कर सकते हैं और आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा कमीशन भी मिलता है
Google Pay App में आपको Refer And Earn का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसके माध्यम से आप रेफर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं और Google Pay App आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय ऐप है इसके बारे में आपको ज्यादा किसी को बताने की जरूरत नहीं है इसलिए आप इसमें रेफर एंड अर्न बड़े आराम से कर सकते हैं।
2. Paytm App
अगर बात करें Paytm App की तो आज भारत के अंदर हर एक दूसरे व्यक्ति के पास Paytm ऐप है आज Paytm App इस्तेमाल करने वालों की जनसंख्या बहुत ज्यादा है Paytm App के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है वह पहले से ही इसके के बारे में जानते हैं Paytm ऐप में आप पैसों का लेनदेन और रिचार्ज सब कुछ कर सकते हैं और Paytm में टैक्स भी बहुत कम कटता है और इसमें आप अच्छा कमीशन भी पाते हैं।
Paytm App में भी Refer And Earn का ऑप्शन मिल जाता है
चूंकि Paytm App इतना पॉप्युलर है तो आप इसमें Refer And Earn करके बड़े आराम से पैसे कमा सकते हैं।
3. PhonePe
PhonePe भी Paytm App और Google Pay App की तरह ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट मेथड है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन पैसों का लेनदेन बड़े आसानी पूर्वक करते हैं PhonePe के अंदर हमको बहुत सारी सुविधाएं मिल जाती हैं और इसके अंतर्गत हमको टैक्स भी बहुत कम Pay करना पड़ता है PhonePe App के अंदर Paytm App और Google Pay App की तरह अच्छा कमीशन मिल जाता है।
PhonePe के अंदर भी Refer And Earn का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने रेफरल कोड को कॉपी करके आप अपने दोस्तों जाने वालों को आप रेफर करके PhonePe से आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं इसमें रेफर एंड अर्न करके पैसे कमाने की सीमा अनंत होती है PhonePe से भी आप रेफर एंड अर्न करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
4. Meesho App
Meesho App एक तरीके का ऑनलाइन शॉपिंग हब है जहां पर आपको अपनी पसंद के प्रोडक्ट देखने को मिल जाएंगे कमाल की बात तो यह है Meesho ऐप के अंदर आपको हर एक Category के अंतर्गत प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं।
इसमें आपको कुछ नहीं करना है बस इसमें आप अपना अकाउंट फ्री में बना लीजिए और इसमें आपको किसी भी Category के प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके उसको आप बड़े आराम से शेयर सकते हैं जिससे आपकी बहुत अच्छी कमाई हो जाएगी।
Meesho App के अंदर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आपको मिल जाते हैं जैसे - एफिलिएट मार्केटिंग और रेफर एंड अर्न का ऑप्शन इन दोनों तरीकों से आप पड़े आराम से पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत आपको किसी भी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और यदि आपका सोशल मीडिया पर अच्छी following है तो आप उस रिफेरल लिंक को शेयर कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं जब कोई आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके प्रॉडक्ट खरीदता है तो उससे आपको अच्छा कमीशन मिल जाता है।
इसी तरह Refer And Earn का भी आपको ऑप्शन इसमें मिल जाता है रेफर एंड अर्न वाले ऑप्शन पर जाकर के अपने रेफरल कोड को कॉपी करके अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को शेयर करना है और जब वह Meesho ऐप में आकर खरीदारी करते हैं तो इससे आपको अच्छा कमीशन मिलता है।
इस तरह आप Meesho App में भी Refer And Earn से पैसे कमा सकते हैं।
5. Upstox App
Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो इंडियन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने की सुविधा देता है
इस ऐप के अंतर्गत आप ट्रेंडिंग करके पैसा कमाते हैं Upstox एक भारत के अंदर जाना माना प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं।
Upstox के लिए भारत के अंदर बहुत तेजी से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है यह ऐप भी आपको Refer And Earn करने का मौका प्रदान करता है।
इस ऐप के अंतर्गत आप Refer And Earn करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Read More: Upstox Se Paise Kaise Kamaye
6. WinZO Game
WinZO Game App भारत के अंदर बहुत ही माना जाना गेमिंग प्लेटफार्म है। WinZO गेम का बड़े बड़े सेलिब्रिटीज प्रचार करते हैं WinZO गेम में आपको बहुत सारे गेम मिल जाते हैं जिनको आप खेल करके पैसे कमाते हैं।
वैसे तो भारत के अंदर ऐसे बहुत से गेमिंग प्लेटफार्म है लेकिन WinZo Gaming App बहुत ही लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफार्म है जिसके अंदर आप क्रिकेट, वॉलीबॉल,कबड्डी, टेनिस आदि गेम खेल करके पैसे कमाते हैं
और इसके अंदर आपको सबसे बढ़िया ऑप्शन एक और मिल जाता है जिसमें बिना कुछ लगाए आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है पैसे कमाने कि और वह ऑप्शन है Refer And Earn करने का आप इस विंजो गेमिंग ऐप में रेफर करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत है जो भी आपके ग्रुप हैं उसमें आपको WinZO Gaming App के रिफेरल लिंक को शेयर करना होता है और उसके फायदे बताने होते हैं जो कोई व्यक्ति इस गेमिंग प्लेटफार्म को इस्तेमाल करता है तो इससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है।
7. Dream11
Dream11 App भी भारत के अंदर माना जाना गेमिंग प्लेटफार्म है dream11 को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना खाता बनाना पड़ेगा और फिर आपको इसके अंदर Refer And Earn करने का ऑप्शन अलग से मिल जाएगा उस रेफर एंड अर्न वाले ऑप्शन पर क्लिक करके रेफरल कोड को सिलेक्ट करके आप अपने जानने वालों, दोस्तों को शेयर करना है और जब कोई उस रेफरल कोड पर क्लिक करके dream11 App डाउनलोड करता है और अपना पहला गेम में डिपॉजिट करता है तो आपको सीधे बोनस मिलता है।
ऐसे ही आप दिन प्रतिदिन रेफर करते हैं तो इससे आपकी कमाई और तेजी से शुरू हो जाती है इसी तरह आप dream11 में रेफर एंड अर्न करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ध्यान रहे: dream11 ऐप इस्तेमाल करने से पहले उसकी सारी गाइडलाइंस जरूर पढ़ें।
8. Swagbucks
Swagbucks भी एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है इसके अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के टास्क,गेम्स और ऐप डाउनलोड करने के पैसे मिलते हैं और इसके अंदर आप को कई प्रकार के Survey भी मिल जाते हैं जिनको भर कर आप पैसे कमा सकते हैं।
इसके अंतर्गत आपको Swagbucks में Refer And Earn का भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप बड़ी आसानी से अपने दोस्तों को Swagbucks के बारे में बता कर पैसा कमा सकते हैं जब आप Swagbucks के Referral Program में जाकर रेफरल लिंक को किसी और को भेजते हैं और जब वह ज्वाइन कर लेता है तो Swagbucks के अंदर जब वह Surveys भरता है या गेम खेलता है या कोई भी एक्टिविटी करता है तो उसका Percentage आपको भी मिलता है इससे आप Swagbucks के माध्यम से Refer And Earn से अच्छी कमाई करते हैं।
3. रेफर करने पर सबसे ज्यादा पैसा कौन सा ऐप देता है?
ऐसे बहुत से ऐप है जो सबसे ज्यादा पैसा देने में सक्षम है रेफर करके जो सबसे ज्यादा App पैसा देता है वह बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स हो सकते हैं जैसे - MPL, लोन प्रोवाइड करने वाले Apps अगर इन ऐप्स को आप रेफर करते हैं तो आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलता है।
4. निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए इस बारे में चर्चा करी। और इसके अंतर्गत हमने Refer And Earn से कमाई करने के कौन-कौन से तरीके होते हैं उन सभी के बारे में भी डिटेल में आप लोगों को बताया। जैसे - जो भी Apps होते हैं या फिर Refer And Earn से कमाई करने वाली जो भी वेबसाइट होती हैं उन सभी के बारे में मैंने आपको बताया।
तो अब आपका भी फर्ज बनता है कि आप पूरा आर्टिकल पढ़ करके और अपना अकाउंट बनाकर के अपने दोस्तों, जानने वालों को रेफर करके पैसा कमाना शुरू करें।
5. FAQ: Refer And Earn Se Paise Kaise Kamaye
Ans. जी हां बिल्कुल आप फ्री में रेफर करके पैसे कमा सकते हैं कोई भी रिफेरल प्रोग्राम चलाने वाले ऐप या वेबसाइट में जाकर आप अपना अकाउंट बना लीजिए और रेफर एंड अर्न ऑप्शन पर जाकर के अपने दोस्तों यारों को रेफर करना शुरू कर दीजिए जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
Ans. रेफर करके दिन में आप कितने पैसे कमा सकते हैं यह कोई निश्चित नहीं है क्योंकि यह निर्भर करता है कि आप किस वेबसाइट पर काम कर रहे हैं और ज्यादातर या डिपेंड करता है कि आप किस तरह काम कर रहे हैं यदि आप एक अच्छी वेबसाइट या ऐप पर रेफर एंड अर्न का काम कर रहे हैं तो आप महीने के 5000 से लेकर के ₹100000 तक बाद आराम से कमा सकते हैं यदि आप पूरी ईमानदारी से काम करते हैं
Ans. सामान्य रूप से ऐसे बहुत से बेस्ट मोबाइल ऐप है जिसमें आप रेफर करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं जैसे - Google Pay App, PhonePe App, Paytm App इत्यादि।
Ans. जी हां बिल्कुल आप रेफरल से एकदम फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
Ans ₹1000 रोज आप बड़ी आसानी से कमा सकते हैं किसी भी रिफेरल प्रोग्राम चलाने वाली ऐप या वेबसाइट में जाकर आप अपना अकाउंट बना लीजिए फिर रेफर एंड अर्न के ऑप्शन पर जाकर के उसे रेफरल कोड को अपने जाने वालों को शेयर करना शुरू कर दीजिए जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़े: